रतलाम ivnews इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वाधान में आयोजित 25 वी क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे दिन
मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शरद जोशी राजीव रावत, एमआईसी सदस्य विशाल जी शर्मा रहे। अतिथियों ने किक्रेट खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।

अतिथियों का स्वागत प्रतियोगिता आयोजन समिति संरक्षक निवास जाधव पहलवान, संयोजक अजय गोमे, सह संयोजक ईश्वर सिंह राठौड़ व कमेटी सदस्य अर्जुन भाऊ पंकज भाऊ मोहन जटा काली मेघवाल सिकंदर शर्मा निलेश गोमे बंटी मरमट युवराज सुमित बटला सोनू सांखला काली आदि ने किया बाद अतिथियों द्वारा टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया गया आज का पहला मैच जवाहर स्पोर्ट्स और बालाजी इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें जवाहर स्पोर्ट्स ने जीत हासिल की। दूसरा मैच शेरानी और एमपी फोर्स के मध्य खेला गया जिसमें एमपी फोर्स ने रोमांचक मैच में अंतिम ओवर में विजय प्राप्त की।तीसरा मैच स्टार इलेवन और बंजली के बीच खेला गया जिसमें स्टार इलेवन ने जीत हासिल की।बुधवार का पहला मुकाबला टीम अंबर और सागर इलेवन के मध्य खेला जाएगा मेच के कोमेंटर मोहन और काली मेघवाल रहे वहीं स्कोरिंग बंटी मरमट और सिकंदर शर्मा ने की
एंपायरिंग महेश प्रजापत और विशाल ने की।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!