रतलाम iv न्यूज

 क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 24वां खेल चेतना मेला का भव्य शुभारंभ समारोह 10 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे नेहरू स्टेडियम में होगा। इसके पूर्व प्रातः 10 बजे शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से खेल चेतना रैली निकलेगी जो कि शहर के प्रमुख मार्गों से होकर नेहरू स्टेडियम पहुंचेगी, जहां मार्च पास्ट के साथ इसका शुभारंभ होगा।

खेल चेतना मेला आयोजन समिति के सचिव मुकेश जैन ने बताया कि 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाले खेल मेला के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि फाउंडेशन अध्यक्ष एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप रहेंगे। अध्यक्षता महापौर प्रहलाद पटेल करेंगे तथा अतिथि निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा रहेगी। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय से निकलने वाली खेल चेतना रैली का समय पूर्व 9.30 बजे का रखा गया था लेकिन मौसम सर्द होने के चलते समय में परिवर्तन करते हुए अब प्रातः 10 बजे रैली आरंभ होगी और नेहरू स्टेडियम में समारोह के समय में भी बदलाव कर प्रातः 10 बजे के बजाए अब 10.30 बजे का रहेगा ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!