रतलाम iv न्यूज

हिट एंड रन को लेकर वाहन चालको की हड़ताल ने रोजमर्रा के कामकाजो को प्रभावित कर दिया है। सोमवार रात जब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए भीड़ उमड़ी और मिडिया ने जब सोशल मीडिया पर खबरे और वीडियो वायरल किए तब जाकर प्रशासन हरकत में आया और अनन फनन में चेतावनी जारी कर दी।

कलेक्टर भास्कर लक्षाकार ने जनसंपर्क विभाग के माध्यम से अपना बयान जारी कर कहा पेट्रोल डीजल की पर्याप्त व्यवस्था है, किसी भ्रम में ना रहे और अफवाहों पर ध्यान नहीं दे। कलेक्टर के इस बयान की अगले दिन मंगलवार को हवा निकल गई, यह बयान खोखला साबित हुआ।

जब iv न्यूज की टीम मैदानी हकीकत जानने निकली तो शहर के अधिकतर पेट्रोल पंप बंद हो गए और बाहर बोर्ड लगा दिखा पेट्रोल खत्म । इतना ही नहीं सालाखेड़ी स्थित पुलिस वेयरफेयर के सरकारी पेट्रोल पंप में भी पेट्रोल नही है का बोर्ड लगा दिया था।

Iv न्यूज की टीम ने जब कलेक्टर को मोबाइल फोन लगा कर हकीकत बताने का प्रयास किया तो कलेक्टर ने मोबाइल ही रिसीव नहीं किया और कलेक्टर कार्यालय में भी कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं मिला । जिस पंप में पेट्रोल दिया जा रहा था वहां इतनी भीड़ थी की नंबर आना ही संभव नहीं था ।

error: Content is protected !!