रतलाम iv न्यूज

केंद्र सरकार के हिट एंड रन के नए कानून का।साल के पहले दिन से विरोध शुरू हो गया है। महू नीमच रोडवेज बस स्टैंड पर बस चालकों एवं परिचालकों ने बसों को सुबह से कतार में खड़ा कर रखा था। और चालक परिचालक नारेबाजी कर प्रदर्शन कर रहे थे। बस चालकों के साथ-साथ ट्रक चालक भी सड़क पर उतर आए है और सालाखेड़ी में ट्रक सड़क पर खड़ा कर ट्रक चालकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं शहर में घूमते हुए ऑटो और मैजिक चालक को भी सवारियां लेने से मना किया। सब्जी मंडी में बाहर से आए ट्रक चालकों को भी ट्रक खड़े करने से मना किया। कुछ ट्रक चालक नहीं माने तो ट्रक की हवा भी निकाली। इस दौरान विवाद की स्थिति भी बनी। खबर के मुताबिक चालक सरकार के इस
कानून के विरोध में है जो इसे काला कानून बता रहे हैं। नव वर्ष के पहले दिन रोडवेज बस स्टेंड और सालाखेड़ी में प्रदर्शन किया गया। सरकार ने बस और ट्रक से होने वाले हादसों पर चालको पर 5 लाख रुपए जुर्माना और दस साल की सजा की बात कही है जिसे चालको ने काला कानून बताया और इस कानून को वापस लेने की मांग की । बस स्टेंड पर सुबह से यात्री बसों का परिचालन थमा रहा जिससे यात्री परेशान रहे । परिचालक संघ सचिव ओमप्रकाश ने बताया सरकार का यह कानून काला है जो चालक पांच सौ रुपए रोज की नोकरी करता है वह ये जुर्माना कैसे भरेगा । दूसरी बात यह है कि कोई भी चालक किसी को मारना नहीं चाहता है इंसान तो ठीक है चालक तो जानवर को भी हमेशा बचाते हैं। इस कानून को तत्काल वापस लेना चाहिए । इधर सालाखेड़ी चौराहे पर ट्रक चालकों ने ट्रको ने पहिए जाम कर दिए और प्रदर्शन किया । जाम के कारण ट्रको की लंबी कतारें लग गई। मौके पर पुलिस बल के साथ सीएसपी अभिनव वारंगे और शहर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर पहुंचे और चालको से ज्ञापन लेकर चर्चा की । प्रशासन ने चक्का जाम समाप्त करने की चेतावनी दी। इस चेतावनी के कुछ समय बाद जाम समाप्त कर दिया। इस मामले में शहर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने बताया ज्ञापन उच्च स्तर पर भेज कर समस्या और मांग से अवगत करवाया जायेगा ।

error: Content is protected !!