रतलाम अपने बेटे और बेटी के साथ बेटे की नोकरी ज्वाइन करवाने आई एक महिला का होटल के बाथरूम में नहाते हुए वीडियो बनाने की कोशिश होटल के वेटर द्वारा की गई। शोर मचाने पर वेटर को पकड़ लिया गया। पुलिस ने वेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।


नई दिल्ली निवासी एक युवक की नौकरी रतलाम में लगी है। युवक को रतलाम में जाइन कराने के लिए युवक की मां और बहन उसके साथ रतलाम आए थे। इन लोगों ने रतलाम के डाट की पुलिया स्थित सागर होटल में रुम बुक किया था। ये लोग मंगलवार को ही रतलाम पंहुचे थे। आज दोपहर जब महिला स्नान करने के लिए बाथरुम में गई,तो होटल के एक वेटर ने चोरी छुपे उसका विडीयो बनाने की कोशिश की। लेकिन इसी दौरान महिला को इसका आभास हो गया और उसने शोर मचाया। महिला का शोर सुनते ही वेटर को रंगे हाथों पकड लिया। होटल के दूसरे स्टाफ को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होने भी वेटर की जमकर धुलाई कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड पुलिस थाने का बल भी मौके पर पंहुच गया। वेटर को फौरन थाने ले जाया गया। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने वेटर नरेन्द्र सिंह पिता घनश्याम सिंह निवासी ग्राम इटावा जि. उज्जैन के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। वेटर विडीयो बनाने की कोशिश कर रहा था,लेकिन विडीयो बना नहीं पाया था,कि उससे पहले ही उसे पकड लिया गया। पुलिस ने वेटर का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। वेटर के मोबाइल की जांच की जा रही है। इस बात की भी आशंका है कि आरोपी ने पूर्व में भी होटल के किसी अन्य गेस्ट के साथ ऐसी हरकत की हो।स्टेशन रोड पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By V meena

error: Content is protected !!