रतलाम iv न्यूज

क्या आप दो बत्ती चौराहे पर जा रहे हैं। अपना वाहन खड़ा करते समय सावधान रहिए । यानी ट्रेफिक पुलिस के नियम के मुताबिक वाहन खड़ा करे । और हां.. दुपहिया वाहन पर तीन सवारी, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाते समय भी सतर्क रहें। हम आपको सावधान रहने के लिए इसलिए कह रहे हैं अब ट्रैफिक पुलिस ना तो आपको रोकेगी और ना ही कोई चालान बनाएगी । अब आप पर नजर रखने के लिए पुलिस का सीसीटीवी कैमरा काम करेगा । कैमरा झूम कर वाहन की नंबर प्लेट का फोटो खींच लेगा , फिर उस फोटो को पुलिस कोर्ट भेज देगी । कोर्ट से आपका ई चालान काट कर आपके घर तामिल होगा , फिर जुर्माना आपको कोर्ट जा कर भरना पड़ेगा। ट्रैफिक पुलिस की यह व्यवस्था बुधवार से दो बत्ती चौराहे से शुरू हो जायेगी। इस व्यवस्था के लिए पुलिस ने चेतावनी देते हुए मंगलवार शाम से दो बत्ती चौराहे पर पुलिस वाहन से सूचना प्रसारित कर अपना फरमान सुना दिया है। इसलिए
वाहन चलाते समय रहिए सावधान । ट्रेफिक के नियम तोड़ेंगे तो ट्रेफिक पुलिस चालान नही बनाएगी लेकिन चालान बन जायेगा। जी हां रतलाम पुलिस ने अब नई व्यवस्था दी है। इस व्यवस्था की शुरुआत दो बत्ती चौराहे से होगी । वाहन चालकों ने नियम तोड़े तो पुलिस के सीसीटीवी कैमरे आपका फोटो खींच लेगा ।
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने ई चालान की तैयारी कर ली है, पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढ़ा ने पुलिस के सीसीटीवी कैमरों से शहर के चौराहों की ट्रेफिक व्यवस्था को देख कर दो बत्ती चौराहे का चयन किया है जहां से ई चालन बुधवार से बनने शुरू हो जाएंगे। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए भी पुलिस सड़क पर लगने वाली सब्जी मंडी सहित यातायात में बाधक ठेलो को हटवाने का अभियान शुरू कर रही है ।

By V meena

error: Content is protected !!