रतलाम ( ivnews ) नीट में चयनित हुए अभ्यास कॅरियर इंस्टिट्यूट के छात्रों का मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता ने सम्मान किया.

रतलाम के शास्त्री नगर में संचालित अभ्यास करियर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ राकेश कुमावत ने बताया कि वर्ष 2025 की नीट परीक्षा में संस्थान के 125 से अधिक विद्यार्थियों का चयन हुआ है।


इसी क्रम में मंदसौर जिले से चयनित मनीष कुमावत पिता जगदीश कुमावत, ग्राम बाबरेचा एवं मोहम्मद जीशान पिता शकील खान को बेहतर रैंक प्राप्त करने पर सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा विद्यार्थियों व उनके माता पिता का विशेष रूप से सम्मान किया गया। मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया।

By V meena

error: Content is protected !!