रतलाम
( ivnews ) मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा गत दिवस आयोजित कॉन्क्लेव में रतलाम में खेल मैदानों के लिए की गई घोषणा से खेल संगठन एवं खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है। उक्त घोषणा पर खेल संगठनों ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप एवं भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय का स्वागत कर उनके एवं मुख्यमंत्रीजी के प्रति आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्रीजी ने रतलाम में अंतरराष्ट्रीय मानको के अनुसार एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान के लिए 12.5 करोड़ एवं स्टेडियम के लिए 5 करोड़ की घोषणा की है। उक्त राशि से स्टेडियम के साथ खेल मैदान को और बेहतर बनाया जाएगा, जिससे कि खेल एवं खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधा मिल सकेगी।
शहर में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान के लिए मंत्री श्री काश्यप लंबे समय से प्रयासरत थे और इसके लिए भूमि भी चिन्हित कर मुख्यमंत्रीजी को इसके निर्माण एवं स्टेडियम एवं मैदान को और बेहतर करने के संबंध में अवगत कराया था, जिस पर मुख्यमंत्रीजी ने रतलाम में आयोजित राइस कॉन्क्लेव में यह घोषणा भी की। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती जिला अध्यक्ष डॉ. गोपाल मजावदिया, सचिव अनुज शर्मा, खेल संगठनों की ओर से कोच हार्दिक कुरवाड़ा, प्रदीप पंवार, कमल नयन व्यास, दुर्गाशंकर मोयल, देवराज यादव, निखिल मिश्रा, राहुल श्रीवास्तव, रितेश वोहरा, भूषण व्यास, नितिन राठौड़ आदि उपस्थित रहे। 

By V meena

error: Content is protected !!