
रतलाम IV NEWS
शादी समारोह का सीजन क्या शुरू हुआ चोर उचक्के भी सक्रिय हो गए हैं। बिन बुलाए मेहमान बन कर आने वाले ये चोर उचक्के आपके समारोह पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और मौका मिलते ही हाथ साफ कर रफू चक्कर हो जाते हैं। इन बदमाशो में महिलाएं और युवतियां भी शरीक होती हैं। शनिवार रात टीवी चैनल के संवाददाता विनोद वाधवा की भांजी हरीश छाबड़ा की बिटिया की अमृत गार्डन में सगाई समारोह की रस्म निभाई गई।
समारोह के बाद लड़को वाले ने होने वाली बहू को चढ़ाए आभूषण का बॉक्स गायब मिला । बॉक्स गायब होने पर जब तहकीकात करते हुए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे तो दो संदिग्ध महिलाए नजर आई , जिसकी सूचना तत्काल औधोगिक पुलिस थाने को दी । खबर मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा सहित अमला मौके पर पहुंचा और नाका बंदी कर उक्त महिलाओ की खोजबीन शुरू की । सुबह समाचार लिखे जाने तक उक्त महिलाएं पुलिस को नहीं मिली है। पत्रकार विनोद वाधवा ने iv news को बताया लड़के पक्ष की तरफ से करीब 70 ग्राम सोने के आभूषण चढ़ाए गए थे। जिनकी कीमत करीब 6 लाख रुपए है। पुलिस कप्तान ने सभी थाना क्षेत्र की पुलिस को नाका बंदी के आदेश दिए हैं स्वय पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढ़ा ने मामले की जानकारी लेकर कार्यवाही शुरू कर आरोपी संदिग्ध महिलाओ को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। सनद रहे कि शहर में शादी समारोह में इस तरह की पहले भी अनेक बार वारदात हो चुकी है। समारोह आयोजित करते समय बिन बुलाए इन मेहमानो पर विशेष नजर रखनी चाहिए। उक्त दोनों संदिग्ध महिलाएं फुटेज में चश्मा लगाए दिख रही है।