रतलाम iv न्यूज

साली के विवाह में शरीक होने गए युवक के परिजन को पता भी नहीं होगा की उनका बेटा अब बहू को लेकर लौटेगा नहीं। बहू को भी इसका अंदाज नही होगा की एक बहन की मांग भरवाने जा रही हूं लेकिन मेरा सिंदूर उजड़ जायेगा । यह किसी फिल्म की पटकथा नहीं सैलाना के ग्राम दिवेल में हुई एक हकीकत हादसा ही है।

खबर के मुताबिक आदिवासी विकास खंड सैलाना तहसील के दिवेल गांव में शनिवार की रात को निकल रही बारात में जब चाकू लहराते हुए नाचने से मना किया तो बाद में गुस्से में युवक में मना करने वाले को ही चाकू घोपकर मार डाला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। उनकी तलाश की जा रही है। खबर के अनुसार दिवेल में हुए हत्याकांड के आरोपी सूरज पिता गेंदालाल दायमा है। जो कि शिवपुर का रहने वाला है।

सूरज शादी में चाकू लेकर नाच रहा था। इसके साथ ही भोला और जितेंद्र भी थे। नरेंद्र पिता जगदीश राठौड़़ ने यह देखा तो उसे मना किया। नहीं माना तो वहां से भगा दिया। नरेंद्र भी उसी घर का जमाई है जिस घर बारात जा रही थी। एक बहन का घर बसने के पहले ही बड़ी बहन की मांग का सिंदूर उजड़ दिया गया। बताया जाता है कि आरोपी और उसके साथियों ने बारातियों पर पत्थर फैंके और भाग गए। उनकी जानकारी निकाली तो पता चला कि वे ढाबे पर गए हैं। वहां नरेंद्र और अन्य लोग गए। ढाबे पर फिर विवाद हुआ और आरोपी सूरज उसके दो साथियों ने मिलकर नरेंद्र को चाकू घोंप दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से नरेंद्र को अस्पताल भेजा गया। जिसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

By V meena

error: Content is protected !!