*रतलाम ivnews* चार साल पहले धोखे से ट्रक ले जाकर दूसरे को बेचने वाले एक आरोपी को रतलाम पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।  इस युवक पर सात हजार का इनाम था।  यह युवक  ट्रक मालिक से इप्का फेक्ट्री के अंदर से माल भरकर लाने का कहकर ट्रक ले उड़ा था।

*घटना का संक्षिप्त विवरण —*

12 मई 2019 को फरियादी विजय पिता त्रिवेणीप्रसाद तिवारी जाति ब्राम्हण निवासी महौता थाना शाहपुर जिला रीवा ने थाना औद्योगिक क्षैत्र पर रिपोर्ट की थी  कि वह अपने रिश्ते के भाई विरेन्द्र कुमार तिवारी निवासी अगडाल थाना गढ जिला रीवा का 1110 आईशर ट्रक क्रमांक MP 17 G 2072  पर ड्रायवरी करता है। वह ट्रक लेकर  11मई 19 को रतलाम आया था। उस दिन एक अज्ञात व्यक्ति के मोबाईल नम्बर से जिसने अपना नाम रमेश शर्मा बताकर उसके मोबाईल नंबर पर फोन लगाकर बोला कि उसे इफ्का फेक्ट्री के सामने से समान भरवाकर रीवा भिजवाना है। उसकी बात पर विश्वास कर वह इफ्का फैक्ट्री पर आयशर ट्रक सहित गया। वहा पहुंचने पर एक व्यक्ति मिला जिसने कहा की इफ्का फेक्ट्री के अन्दर सिविल ट्रक वाला जाना प्रतिबन्धित है इसलिये ट्रक मे माल भरकर मै गेट के बाहर ही ट्रक माल सही वापस लौटा दुँगा । ऐसा बोलकर मेरा आयशर ट्रक लेकर फरार हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 406 भादवि. का कायम किया गया।
              प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तथा लंबे समय से फरार आरोपियों की तलाश एवं पतारशी हेतु पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार खाखा एवम नगर पुलिस अधीक्षक अभिनव वारंगे के मार्गदर्शन मे थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन किया गया। चार वर्ष से फरार आरोपियों की पतरशी एवम् गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक  राहुल कुमार लोढा द्वारा 7,000 रुपए का ईनाम घोषित किया गया था। गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना एवम तकनीकी साक्ष्यों के आधार अज्ञात व्यक्ति की 4 वर्ष से फरार आरोपी अशरफ पिता अब्दुल लतीफ गौरी निवासी 5/7 उषागंज छावनी थाना संयोगीतागंज हाल मुकाम नुरानी मस्जिद के पीछे आजाद नगर इंदौर जिला इंदौर को गिरफ्तार किया। आराेपी अशरफ ने पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी कालू उर्फ मोहम्मद अली, सेजाद, आलम और रहीम के साथ मिलकर  11 मई 19 को फरियादी का ट्रक इफ्का फैक्ट्री से लेकर चले गये थे। उक्त ट्रक को इकराम पिता खालिद निवासी दस्तनपुर जिला अकबरपुर उ.प्र. को 4 लाख रूपये मे बेचना बताया ।

*गिरफ्तार आरोपी –*
1. अशरफ पिता अब्दुल लतीफ गौरी उम्र 31 साल निवासी 5/7 उषागंज छावनी थाना संयोगीतागंज हाल मुकाम नुरानी मस्जिद के पीछे आजाद नगर इंदौर जिला इंदौर 

*फरार आरोपी –*

कालू उर्फ कल्लू उर्फ मोहम्मद अली पिता मकबुल खांन पठान उम्र 38 साल निवासी मकान नंबर 104 गौतमपुरा नाका, देपालपुर हाल मुकाम अमानत पार्क पीथमपुर चौपाटी जिला इंदौर तथा सेजाद, आलम और रहीम तथा इकराम पिता खालिद निवासी दस्तनपुर जिला अकबरपुर (उ.प्र.)

*सराहनीय भूमिका –*
औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी  निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक ध्यानसिंह सोलंकी, प्र.आर. नौसाद खान, आर. विरेन्द्र सिंह, आर. पंकज तथा सायबर सेल से आर. मयंक व्यास की आरोपी को पकडने मे सराहनीय भूमिका रही ।

By V meena

error: Content is protected !!