रतलाम ivnews। शादी समारोह में दोपहर में भोजन करने के बाद भोजन करने वाले लोगों में फूड पजनी के हो गया करीब 70 से अधिक लोगों के फूड प्वाइजन का शिकार होने की जानकारी सामने आई है फूड पॉइजनिंग के शिकार लोगों का डोडर और जावरा के अस्पताल में इलाज करवाया गया।

फूड प्वाइजनिंग की सूचना मिलते ही जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी करणी सेवा परिवार के सदस्य गण सहित एसडीएम तहसीलदार आदि मौके पर पहुंच गए थे।

फूड प्वाइजनिंग की यह घटना रतलाम जिले के ढोढर के पास ग्राम सरसोद में हुई यहां के निवासी रायचंद प्रजापत के बेटे दीपक की शादी समारोह में आज दोपहर का भोजन रखा गया था जिसमें शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में मेहमान आए थे। दोपहर को भोजन करने के बाद इन मेहमानों को शाम को उल्टी दस्त होने लगी सभी बीमारी को ढोढर के स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए लाया गया जहां से तीन महिलाओं को इलाज के लिए जावरा रेफर किया गया। जावरा अस्पताल में भर्ती महिलाओं में कलाबाई पति शंकर लाल, प्यारी बाई पति किशन लाल और प्रेमलता पति गोपाल है। इलाज के बाद अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।

ढोढर के स्वास्थ्य केंद्र में करीब 62 फूड पॉयजनिंग के शिकार लोगों का इलाज किया गया ज्यादातर को उल्टी और दस्त की शिकायत थी। घटना की सूचना मिलते ही जावरा विधायक डॉ राजेंद्र पांडे, कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह सोलंकी और करणी सेवा परिवार के सदस्य गण ढोढर और जावरा के अस्पताल पहुंच गए थे। जहां उन्होंने पीड़ित के उपचार की जानकारी ली और हाल-चाल जाने। घटना की घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम अनिल भाना ,तहसीलदार लीना जैन, सीएसपी दुर्गेश आर्मो मौके पर पहुंचे मरीजो से चर्चा की और उनके हाल-चाल जाने। बताया जाता है कि भोजन में सब्जी पुरी के साथ-साथ बर्फी और सेवभी बनी थी जिसमें सेव खाने से लोगों की हालत बिगड़ी। जानकारी मिली है कि भोजन में जो से बनी थी उसका बेसन खराब था।

By V meena

error: Content is protected !!