रतलाम IV NEWS
घर से स्कूल के लिए निकले छात्र के लापता होने के बाद आगरा में होने की खबर मिलते ही परिजन आगरा पहुंच गए हैं। खबर के मुताबिक चार दिन पहले 21 नवंबर को बिवड़ोद निवासी छात्र करण पिता प्रदीप गुर्जर स्कूल के लिए निकले थे, जो घर नही पहुंचे थे तब खोज बीन के बाद उनकी बाइक स्कूल परिसर में खड़ी मिली थी।

परिजनों ने डीडी नगर पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मिली जानकारी के मुताबिक चार दिन बाद परिजनों को लापता हुए बेटे करण ने फोन कर आगरा में होने की जानकारी दी। बताया जाता है कि करण गुर्जर को कोई दो बाबा अपने साथ ले गए थे। परिजनों से उन बाबाओं ने भी बात कर बताया था की बालक भक्त बनने का बोल रहा है। परिजनों ने उक्त फोन की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने आगरा पुलिस से संपर्क कर जानकारी दी। इस जानकारी पर आगरा पुलिस ने लापता हुआ छात्र करण गुर्जर और दोनो बाबाओं को पकड़ लिया है। इधर छात्र के परिजन आगरा के लिए रवाना हुए जो शुक्रवार सुबह आगरा पहुंच गए हैं।
तो रहना होगा सावधान
बताया जाता है कि शहर में तंत्र मंत्र की क्रिया करने वाले बाबाओं की सक्रियता बनी रहती है जो सुबह सबेरे से घूमते रहते है और सम्मोहन कर मासूमों को अपने चुंगल में फंसा लेते हैं। जिनसे सचेत रहने की आवश्यकता है। लापता हुआ छात्र करण गुर्जर के अब रतलाम आने पर मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी । बताया जाता है कि छात्र करण गुर्जर दूध व्यवसाई प्रदीप गुजर्र का इकलौता पुत्र है।