रतलाम । वार्ड 42 में बनाई जा रही संजीवनी क्लीनिक के स्थान को लेकर अब विरोध बढ़ने लगा है। पूर्व लोकअभियोजक विमल छिपानी ने भी इस स्थान का विरोध करते हुए बताया कि वार्ड क्रमांक 42 में संजीवनी क्लीनिक बनाई जा रही है वह पूर्ण तह गलत है क्योंकि पास में पंचमुखी हनुमान जी का मंदिर है सामने दादा आदिनाथ का जिनालय है व पास में पानी की टंकी सम्पवेल बना होने के कारण पूरा छेत्र प्रतिबंदित है इसलिए संजीवनी क्लीनक वार्ड में किसी अन्य स्थान पर बनाया जाए यहाँ बनाने पर जनता में घोर विरोध रहेगा निगम आयुक्त व महापौर जी से निवेदन है की संजीवनी क्लीनिक अन्य स्थान पर बनाने का निर्णय लें…

By V meena

You missed

error: Content is protected !!