पांच दिन पूर्व हुई दुकान में चोरी की वारदात के तीन युवकों को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने गिरप्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ में इन तीनो युवकों ने चोरी की वारदात कबुल की है।

घटना का विवरण—–

पांच दिन पहले 11 अप्रैल 2023 को फरियादी राजेश पिता शांतिलाल जाट ने पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र में पर उपस्थित होकर बताया कि मै उपरोक्त पते पर रहता हूँ । बिल्डिंग मटेरियल व दुध कि दुकान मैने दादुधाम आश्रृम बडबड रतलाम मे किराये से लेकर संचालन करता हूँ । कल 10 अप्रैल .23 को रात 09.30 बजे मै मेरी दुकान बंद करके घर चला गया था । आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे मेरी दुकान पर काम करने वाला लडका शिवनारायण पिता रामचन्द्र जाट नि. नरेडीबेडा थाना खाचरोद का दुकान खोलने व साफ सफाई के लिये गया था । जिसने मुझे मोबाईल पर सूचना दी कि अपनी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान का शटर उठा हुआ है व शटर का ताला टुटा हुआ है । तो इस पर मै मेरी दुकान पर गया मैने जाकर देखा मेरी बिल्डिंग मटेरियल की दुकान का आगे का शटर उठा हुआ था व उसका ताला टुटा हुआ था फिर मैने मेरी दुकान के अंदर जाकर देखा मेरी दुकान मे रखा मेरा पुराना लैपटॉप व मेरी बिल्डिंग मटेरियल बेचने के रूपये जो गुल्लक मे रखे थे वह नही थे ।मेरी बिल्डिंग मटेरियल दुकान का आगे का शटर पर लगा ताला तोड कर व शटर उचका कर आज रात मे कोई अज्ञात बदमाश दुकान के अंदर घुस कर मेरा लैपटॉप व नगदी रुपये चुरा कर ले गये है ।

कार्यवाही का विवरण——-

पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। पुलिस ने आरोपी एंव चोरी गये माल की तलाश हेतु मुखबिर लगाए गए। आसपास के सीसीटीवी कैमरा चेक किए गए।रहवासियों से पूछताछ की गई। पुलिस को अनुसंधान के दौरान संदेही दीपक पिता बादल मईड़ा निवासी बंजली का पता चला जिसे तलाश कर पकड़ा एवं पूछताछ की गई जिसके द्वारा पूछताछ मे जुर्म स्वीकार किया एंव अपने साथियों अजय पिता सुरेश प्रजापत निवासी बंजारा बस्ती बंजली, राहुल पिता गुड्डू मचार निवासी तेजा मंदिर के पिछे बंजली रतलाम के साथ घटना को अंजाम देना बताया गया ।आरोपीगणो से प्रकरण मे चोरी गया लैपटॉप टेबलेट नुमा व दो सीसीटीव्ही कैमरे जप्त किये गये है।

गिरफ्तार आरोपी —

1—-.दीपक उर्फ विजय पिता बादल मईड़ा उम्र 24 साल निवासी बंजली।
2.— राहुल पिता गुड्डू मचार उम्र 19 साल निवासी तेजा जी मंदिर के पिछे बंजली।
3—– अजय पिता सुरेश प्रजापत उम्र 20 साल निवासी बंजारा बस्ती बंजली।

सराहनीय भूमिका——-

राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना औ. क्षेत्र रतलाम, विवेचक सउनि सुनीलसिंह सिसोदिया आरक्षक दीपकसिंह, शोभाराम शर्मा, नरेन्द्रसिंह पावरा, सैनिक आनन्दसिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

By V meena

error: Content is protected !!