रतलाम IV News
इंटरसिटी ट्रेन जयपुर भोपाल में सवार होकर सूरत गुजरात जा रहे एक यात्री युवक को सोते हुए चाकू मारकर घायल कर दिया। जीआरपी पुलिस ने घायल युवक को रतलाम स्टेशन पर उतार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।


खबर के मुताबिक सूरत के उमर पाड़ा गुजरात निवासी 27 वर्षीय युवक अजमेर से इंटरसिटी ट्रेन जयपुर भोपाल में सवार हो कर सूरत जा रहा था।

ट्रेन में पानी की कैन पैर पर रखने पर कुछ युवकों से हल्का विवाद हुआ था। फिर युवक सो गया था। इसी बीच युवक आए और सो रहे असलम पिता नब्बू पढान पर चाकू से हमला कर दिया।

घायल युवक को जीआरपी पुलिस ने रतलाम रेलवे स्टेशन पर उतार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल में उपचार करवा रहे युवक ने बताया वह हमलावर युवकों को नहीं जानता है। हल्की बोलचाल होने के बाद वह सो गया था। इसी बीच युवक ट्रेन के कोच में आए और चाकू से हमला कर दिया।

By V meena

error: Content is protected !!