रतलाम IV न्यूज

रतलाम से जावरा जा रही निजी यात्री बस बुधवार सुबह पलटी खा कर क्षतिग्रस्त हो गई। वह तो शुक्र है कि हादसे में कोई बड़ी जनहानि होने से बच गई। खबर के मुताबिक रतलाम से जावरा के लिए निकली हीना बस क्रमांक एमपी43पी064 सुबह करीब पौने आठ बजे हसन पालिया बाय पास पर अचानक पलट गईऔर डिवाइडर पर जा गिरी ।

यात्रियों के मुताबिक बस के पलटे ही आगे के दोनो पहिए निकल गए । हादसा केसे हुआ यह बस चालक भी नही समझ सके । सुबह बस में यात्री भी कम थे । यात्रियों को सामान्य चोट लगी है। बस चालक और क्लीनर सुरक्षित है किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। यात्रियों को सुरक्षित दूसरे वाहन से जावरा भिजवाया गया है।

By V meena

error: Content is protected !!