
रतलाम IV NEWS
ठंडी होती रातों में नागरिकों की सुकून भरी नींद चोरों ने उड़ा दी है। मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात शहर के कस्तूरबा नगर क्षेत्र में दो स्थानों पर चोरी के प्रयास किए गए। खबर के मुताबिक रात करीब पौने दो बजे बाइक पर तीन बदमाश कस्तूरबा नगर में रोड नंबर 5 पर विजन सोनोग्राफी सेंटर पर पहुंचे ।
एक बदमाश बाहर खड़ा रहा , जबकि दो दीवार फांदकर अंदर गए और शहर ऊंचकाया । चोरों को सिर्फ यहां मशीन दिखी कुछ चिल्लर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सुबह पानी की केन लेकर आए युवक ने शटल खुला देखा तो सोनोग्राफी सेंटर संचालक डॉक्टर विजय बहादुर सिंह को सूचना दी। मौके पर पहुंचे डा सिंह ने वारदात की रिपोर्ट क्षेत्रिय पुलिस थाने पर की । वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

दूसरी वारदात
चोरी की दूसरी वारदात सोनोग्राफी सेंटर में कुछ कदम दूर मेन रोड पर मनोज फोटो स्टूडियो पर हुई । चोरों ने यहां शटल तो ऊंचा लिया लेकिन अंदर काउंटर होने से अंदर घुसने में नाकाम रहे। स्टूडियो संचालक मनोज के मुताबिक महज दस कदम पर पुलिस पाईंट है लेकिन इस तरह की वारदात होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल ही खड़ा करता है। चोरी की वारदात के प्रयासों से क्षेत्र में दहशत और पुलिस गश्त को लेकर आक्रोश व्याप्त है।