
रतलाम IV News
मंगलवार को आंवला नवमी पर्व पर देवालयों में अन्नकूट के आयोजन हुए । रेलवे कालोनी स्थित ॐ मां आद्य शक्ति धाम, कापरेटिव पर अन्नकूट का आयोजन किया गया मंदिर में मंडल रेल प्रबंधक पत्नी श्रीमती सपना अग्रवाल की उपस्थिति में माता रानी की आरती की गई। और छप्पन भोग प्रसादी का भोग लगाया गया। बाद में मंदिर परिसर में प्रसादी भंडारे की शुरुआत हुई। भक्तो ने मंदिर पहुंच कर भर पेट प्रसादी ग्रहण की । छत्रीपुल स्थित हनुमान बालाजी मंदिर में भी अन्नकूट का आयोजन किया गया।
श्री मेहंदीकुई बालाजी मंदिर में आंवला नवमी के अवसर पर आयोजित अन्नकूट महोत्सव में विधायक चेतन्य काश्यप शामिल हुए और बालाजी महाराज के दर्शन-वंदन कर प्रसादी प्राप्त की। मंदिर पर आयोजित अन्नकूट में हज़ारों की संख्या में शहरवासियों ने भी प्रसादी का लाभ लिया। इस अवसर पर मनोहर पोरवाल, न्यास के अध्यक्ष बाबूलाल चौधरी, सचिव संजय दलाल, दीपक पटेल, पुष्पेन्द्र खण्डेलवाल, पुनित भारद्वाज, मनीष शर्मा, गोपाल सैनी, दीपक सिसौदिया, जयपाल चौहान, नरेन्द्र देवड़ा, मंदिर के पुजारी हितेश पंडित, हार्दिक शर्मा सहित ट्रस्ट मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। भक्तो ने बालाजी महाराज की आरती कर अन्नकूट प्रसादी वितरित की । इधर स्टेशन रोड स्थित थाने परिसर के अंदर प्राचीन श्री मनकमनेश्व महादेव में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। 56 पकवानों से मंदिर महक उठा । भोले शंकर को अन्नकूट का भोग लगा कर प्रसादी वितरित की गई।