रतलाम IV NEWS

पल्सर बाइक पर सवार होकर जा रहे एक व्यक्ति को बिना हेलमेट के देख पुलिस ने चालान बनाने के लिए क्या रोका , उक्त व्यक्ति इतने आवेश में आ गया की सड़क पर ही पुलिस पर जमकर आरोप लगाते हुए शिव की शक्ति की धमकी दे डाली। दरअसल चुनाव और दीपावली पर्व निपटते ही ट्रेफिक पुलिस को यातायात नियमों की याद आ गई।

सैलाना बस स्टेंड चौराहे पर ट्रैफिक अमले ने नियमो की वकालत करते हुए दुपहिया वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही करते हुए जमकर राजस्व वसूला । इसी बीच दुपहिया वाहन पर जा रहे एक दू पहिया वाहन चालक को हेलमेट नहीं पहनने पर रोका तो बुरी तरह से भड़क गया ।

व्यक्ति इतना आक्रोषित हो गया कि ट्रेफिक पुलिस को नियमो का हवाला देकर खरी खोटी तो सुनाई वही यह भी कहा गरीबों का पैसा खाते हो, अब शिव का पावर देखो। उक्त व्यक्ति ने अपना नाम कमल बुंदेला पिता लक्ष्मण सिंह बुंदेला निवासी पिपलिया खुर्द जिला धार बताया इस व्यक्ति को बीच सड़क पर चिल्लाते देख तमाशबिओ की भी लग गई। पुलिस भी सकाते में आ गई थी।

मौके पर ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार रॉय भी मौजूद थे। युवक के हंगामे के बाद ट्रेफिक अमला भी मौके से खिसक गया,ना तो उक्त व्यक्ति का चालान बना सके और ना ही शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण बना सके , और बीच सड़क पर अपनी फाजियत अलग हो गई।


महिलाओं पर मेहरबान पुलिस
अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने महिलाओ पर मेहरबानी रखी लेकिन चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट नही होने पर जमकर खबर ली । पुलिस ने निष्पक्ष कार्यवाही का संदेश देने के लिए मध्यप्रदेश शासन लिखे वाहन को भी नही छोड़ा । जिला पंचायत के वाहन को रोक कर चालक के सीट बेल्ट नही होने पर चालान बनाने को कहा लेकिन चालक ने माना कर दिया तो वाहन को साइड में खड़ा करवा दिया। इस सरकारी वाहन में पीछे दो कर्मचारी बैठे रहे और बड़े अफसर की तरह सारे तमाशे को देखते रहे । ये कर्मचारी झाबुआ जाना बताते रहे और जब मीडिया बात करने पहुंचे तो मुंह छिपा कर मोबाइल में व्यस्त हो गए। और युवक के हंगामे के बाद अभियान बंद कर ट्रेफिक पुलिस रवाना हो गई।

By V meena

error: Content is protected !!