रतलाम, IV NEWS

शुक्रवार को विधान सभा चुनाव के लिए मतदान किया गया। 11 लाख से अधिक मतदाताओ ने 40 उम्मीदवारों के लिए मतदान कर भाग्य का फैसला कर EVM में बंद किया । विशेष रूप से जिले की पांचों विधानसभा सीट में 15 उम्मीदवारों के बीच जोरदार मुकाबला रहा । जावरा, और सैलाना में त्रिकोणीय मुकाबला रहा जहां यह कहा जा सकता है कि सिक्का खड़ा है। मतदान शुरू होने से समाप्ति तक जिले में कुल 83.62 प्रतिशत मतदान मतदाताओं ने करते हुए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3 दिसंबर तक के लिए बंद कर दिया है।


जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1295 मतदान केन्द्र हैं। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 व 3 को नियोजित किया गया है। रतलाम जिले में कुल 11 लाख 1 हजार 741 मतदाता हैं, इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख 50 हजार 811 है महिला मतदाता 5 लाख 50 हजार 894 है। शहर में सुबह 5:00 बजे मतदान केंद्र पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी। मतदान सुबह 7 से प्रारंभ हो गया था। शहर में सुबह मतदान की गति धीमी रही । प्रातः 11:00 बजे तक जिले का कुल मतदान प्रतिशत 33.28 रहा । रतलाम जिले में दोपहर 1:00 बजे तक 52.44% मतदान हुआ ।

रतलाम ग्रामीण के ग्राम नेपाल में 1 बजे तक 81% की रिकार्ड वोटिंग ने जागरूकता का परिचय दिया। यहां 669 मतदाताओं में से 562 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया । जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 13 हजार 753 है। रतलाम शहर में 2 लाख 17 हजार 073, सैलाना में 2 लाख 10 हजार 430, जावरा में 2 लाख 37 हजार 701 तथा आलोट में मतदाता संख्या 2 लाख 22 हजार 784 है। चुनावी मैदान में पांचो विधानसभा सीट पर 40 उम्मीदवार है, जिनमें से 15 उम्मीदवारों में टक्कर है। शेष अधिकांश उम्मीदवार अपनी जमानत भी बचा पाएंगे या नहीं यह तो परिणाम की बाद पता चलेगा।


निर्दलीय बिगाड़ेंगे गणित
विधान सभा चुनाव के लिए हुए मतदान में कुछ स्थानों पर निर्दलियों ने राजनेतिक दलों के सामने संकट खड़ा कर दिया है। जिले के सैलाना में दोपहर 3बजे तक 75 .28 प्रतिशत मतदान हुआ यहां निर्दलीय उम्मीदवार के टेंपो की गति तेज रही तो कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में लाडली बहना का असर देखा गया । रतलाम ग्रामीण में 73.13 प्रतिशत मतदान दोपहर 3 बजे तक हो चुका था। खबर है कि ग्रामीण क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार कांग्रेस के वोट बैंक ने सेंध लगता नजर आ रहा है। रतलाम जिले में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक के मतदान प्रतिशत- की बात करे तो जावरा विधानसभा 68.66%,रतलाम ग्रामीण विधानसभा 73.13%,रतलाम शहर विधानसभा 58.02% सैलाना विधानसभा 75.28%आलोट विधानसभा 68.66% मतदान हो चुका था । दोपहर 3बजे तक जिले का कुल मतदान प्रतिशत 68.66 रहा ।
मतदान समाप्ति तक के परिणाम
मतदान सुबह 7 बजे से प्रारंभ होकर शाम 6बजे तक चला । मतदान में जिले में सबसे कम मतदान रतलाम शहर में हुआ जो जागरूकता पर ही सवाल खड़ा करता है। अंत समय तक रतलाम ग्रामीण में 86.25 प्रतिशत, रतलाम शहर में 73.55, सैलाना में 89.50, जावरा में 85.48,और आलोट में 83.33 प्रतिशत मतदान हुआ। जिले में कुल मतदान का प्रतिशत 83.62 है।

By V meena

error: Content is protected !!