रतलाम IV NEWS

विधान सभा चुनाव के लिए कल शुक्रवार को मतदान किया जायेगा। मतदान के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सामग्री का वितरण किया गया।=गुरुवार को रतलाम नगर व रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट के 511 मतदान केंद्रों पर तैनात किए गए मतदान दलों को स्थानीय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय ग्राउंड से ईवीएम व अन्य मतदान सामग्री का वितरण किया गया।

सैलाना विधानसभा सीट के 256 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण सैलाना और आलोट विधानसभा के 253 मतदान केंद्रों व जावरा के 275 मतदान केंद्रों के लिए मतदान सामग्री का वितरण जावरा में ही किया गया ।

जिले में कुल 1 हजार 295 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए चार सदस्यीय दल गठित किया गया है। 16 नवंबर को सामग्री लेने के बाद दल मतदान केंद्रों पर पहुंचकर 17 नवंबर को मतदान कराएंगे। वहीं 20 प्रतिशत मतदान दल रिजर्व रखे गए हैं। * मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक भेजने व चुनाव के बाद वापस लाने के लिए 281 बसें, 126 जीप व अन्य वाहन जबकि पुलिस फोर्स के लिए 80 बसें व 180 जीप आदि वाहन अधिग्रहित किए गए हैं।
मतदान के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए है। सुरक्षा के लिए चार हजार से अधिक पुलिस जवान, होमगार्ड्स, अधिकारी तैनात किए गए हैं।

बाहर से केंद्रीय रिजर्व बल की 11 कंपनियों को तैनात किया गया है। जिले के कुल 1295 मतदान केंद्र में से 334 अति संवेदनशील केंद्र है, जहां सशस्त्र पुलिस बल के साथ विशेष बल तैनात किया गया है। जिले में चुनाव करवाने के लिए गुजरात से 700 एवम हरियाणा से 300 होमगार्ड जवानों का दल भी आया है। पुलिस और राजस्व विभाग की 226 मोबाइल टीम भी मतदान केंद्रों पर नजर रखेगी । निर्वाचन आयोग ने 21 क्विक रिस्पांस टीम भी बनाई है जो गड़बड़ी की सूचना पर तत्काल मौके पर

By V meena

error: Content is protected !!