रतलाम। कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा के समर्थन में वाहन रैली निकाल कर महाजनसंपर्क किया। वाहनों का कारवां डीआरएम ऑफिस, लक्ष्मणपुरा, गांधीनगर, महीप मिश्रा के घर की रोड, सुभाष डेरी, चिंतामन गणपति, विनोबा नगर मेन रोड, इंद्रलोक नगर मेन रोड, अलकापुरी मेन रोड, शारदा गौरव स्कूल की रोड, नयागांव रोड, साक्षी पेट्रोल पंप, अलकापुरी चौराहा, राम मंदिर, कस्तूरबा नगर, सुमंगल गार्डन, कॉमर्स कॉलोनी, डोंगरे नगर, बोधी स्कूल, बाजना बस स्टैंड से महलवाडा पर समापन हुआ।कांग्रेस प्रत्याशी पारस दादा युवा नेता मयंक जाट की स्कूटी पर सवार होकर निकले, मार्ग में कई स्थानों पर पारस दादा और युवा नेता मयंक जाट के लिए भव्य स्टेज बनाए गए तथा पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया।


महाजनसंपर्क वाहन रैली में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, प्रेमलता दवे, यास्मीन शेरानी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, कांग्रेस नेता राजीव रावत, कांग्रेस पार्षद आशा रावत, अवीजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास शांतिलाल वर्मा,मांगीलाल जैन, विजय कंडारे कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, उपनेता कमरूद्दीन कचवाय, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी, इक्का बेलूत, नजमा बैलुत, अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ, मुकेश कोठारी, शांतू गवली टीनू मेन, डॉ. मुस्तफा महूवाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत, सुशील मेहता, कुतबी पाया, मंसूर भाई मुस्तफा, जोंटी भाई, कुसुम चाहर, संगीता जी, मुस्तफा भाई आदि बड़ी संख्या कांग्रेस जन, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। यह जानकारी नीलू अग्रवाल ने दी।

By V meena

error: Content is protected !!