जावरा। भाजपा सरकार शिक्षा, कौशल और रोजगार के प्रति कटिबद्ध है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सर्वसुविधायुक्त सीएम राइज स्कूलों व आईटीआई के माध्यम से क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुले है। महाविद्यालय व आईटीआई संस्थान के माध्यम से शिक्षा का संचार हुआ है। आज गांव गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से सड़कों का जाल बिछा है। क्षेत्र में भाजपा सरकार ने करोड़ो के विकास कार्य किये जो सबके सामने है उक्त विचार जावरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार डॉ. राजेंद्र पांडेय ने सुखेड़ा मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कही।
जन सम्पर्क के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला विभिन्न स्थानों पर डॉ.पांडेय का ऐतिहासिक स्वागत कर फलों से तोला गया।मीडिया संयोजक प्रफुल्ल जैन, रजत सोनी ने बताया कि डॉ. पांडेय ग्राम श्यामपुरा, सुजापुर, आक्यादेह, भाटखेड़ी, पंचेवा, जेठाना, झाझाखेड़ी, शक्करखेड़ी, बिलन्दपुर, चिपिया, जालिनेर, कंसेर, बागिया, नवेली, भाटखेड़ा होते हुए रियावन पहुंचे।
जनसंपर्क के दौरान विधानसभा सह संयोजक बद्रीलाल शर्मा, मण्डल अध्यक्ष अमित पाठक, हनुमंत सिंह, अनिल कियावत, सुरेश धाकड़, गोकुल पटेल, रामेश्वर मंडोरा, घनश्याम बैरागी, लक्ष्मण पटेल, भानुप्रताप सिंह, कैलाश बारोड, भगवतीलाल पाटीदार, कमल दास बैरागी, दीपक नाहर, बद्रीलाल पाटिदार, जीवन आंजना, प्रयागराज बैरागी, प्रभात पटेल, दशरथ आंजना, पिण्टु शर्मा साथ ही भाजपा के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।