रतलाम IV NEWS
विधानसभा चुनाव के तहत प्रदेश में चुनावी जन सभा का आगाज शनिवार को रतलाम जिले से होने जा रही है। सबसे बड़ी सभा कल शनिवार चार नवंबर को बंजली में होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। पार्टी स्तर पर उनका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
पूरे आयोजन में प्रधानमंत्री मोदी दो घंटे का समय देंगे, जिसमें एक घंटे तक वह सभा को संबोधित करेंगे। व्यवस्था इस तरह से की जा रही है कि बंजली हवाई पट्टी से सभास्थल पर प्रधानमंत्री मोदी खुली जीप में कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए पहुंचेंगे। प्रधान मंत्री की जन सभा की तैयारियां भाजपा ने शुरू की है जो अपने अंतिम चरण में है ।
पीएम की सभा और सुरक्षा को लेकर पुलिस कंपनिया भी पहुंच चुकी है करीब 1500 पुलिस जवानों को चप्पे चप्पे पर तैनात किया गया है। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था को एसपीजी ने अपने हाथो में ले लिया है। ब्लू बुक के हर एक बिंदु को फॉलो किया जा रहा है। पीएम मोदी की सभा के जरिये सभी 16 विधानसभा सीटों पर माहौल बनाने की रणनीति भाजपा ने बनाई है।
कार्यकर्ताओं को भी बड़ी संख्या में सभास्थल पर आने के लिए कहा गया है। चुनाव के दौरान मालवा क्षेत्र में प्रधानमंत्री की यह पहली सभा होगी। एसपीजी के अधिकारी पहुंचे, सुरक्षा इंतजाम परखे सभा को लेकर पुलिस व प्रशासन ने भी जरूरी इंतजाम किए हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा संभालने वाली एसपीजी के वरिष्ठ अधिकारी भी रतलाम पहुंच गए हैं। मोदी बंजली हवाई पट्टी से पास में ही सभा स्थल पर जाएंगे।
महिला मोर्चा ने बाटे पीले चावल
रतलाम में पीएम नरेंद्र मोदी की आमसभा को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से जुटी हुई है। महिला मोर्चा द्वारा शहर में घर घर जाकर प्रचार सामग्री के साथ साथ पीले चावल बाट कर आमसभा में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है।
भाजपा जिला महिला मोर्चा उपाध्यक्ष दिव्या शर्मा, महिला मोर्चा जिला मिडिया प्रभारी श्रीमती गुप्ता, महिला मोर्चा मुखर्जी मंडल उपाध्यक्ष श्रीमती अर्चना मीणा द्वारा आज घर घर जाकर लोगो से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में आने का निवेदन किया।