रतलाम,iv News
3 दिसंबर को भाजपा जब सरकार में लौटने का जश्न मनाएगी तब लड्डू के साथ रतलामी सेव भी खिलाई जायेगी । यह बात हम नही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रतलाम में महती जन सभा को संबोधित करते हुए कही । पीएम मोदी के सम्बोधन के साथ ही प्रदेश में भाजपा ने विधान सभा चुनाव की सभाओं का शंखनाद कर दिया। विधान सभा चुनाव में जन सभा का प्रदेश में आगाज करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी रतलाम के बंजली स्थित जन सभा स्थल पर निर्धारित समय से करीब पौने दो घंटे की देरी से शाम 4 बजकर 12 मिनट पर मंच पर पहुंचे और अपार जन समुदाय का अभिवादन किया । पीएम के आने के पहले उमड़े जन समुदाय में जमकर उत्साह रहा। संगीत की मधुर राम धुन पर हर एक कदम थिरकता रहा । मंच पर आए पीएम मोदी ने खाटू श्याम और
नागेश्वर पार्श्वनाथ को प्रणाम करते हुए अपनी बात शुरू की । उन्होंने कहा दिसंबर माह में भाजपा सरकार बनने के जश्न में लड्डू के साथ रतलामी सेव भी खाए जाने को कहा, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलकर कहा कांग्रेस के नेता सीएम की कुर्सी के लिए नहीं दोनो बेटा अपने अपने बेटो के लिए लड़ाई कर रहे हैं की कब्जा कौन है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। अभी तो कांग्रेस में कपड़ा फाड़ पेट्रिक्स चल रही है कपड़े तो दिसंबर में फटेगे। उन्होंने कहा मोदी जब गारंटी देता है ना तब उसे पूरी भी करता है। पीएम ने दिसंबर में पूरी हो रही निशुल्क अन्न योजना को पांच साल और बढ़ाने की बात कही । उन्होंने कहा लाडली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना की प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। इन्होंने कहा हर चुनाव में कांग्रेस कर्ज माफी का झुलझुना लेकर आती हैं। उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद जन समुदाय से कहा यहां से जाकर मेरा एक काम कर दीजिए घर घर जाकर मोदी जी का प्रणाम कहिए ।
बनेगी रतलाम की पहचान
पीएम मोदी ने कहा जल्द ही एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र के रूप में मालवा के रतलाम की पहचान बनेगी। जनसभा में भारतीय जनता पार्टी के रतलाम, उज्जैन, धार जिले की 9 विधानसभा सीटों के भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित सभा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही। रतलाम को मेगा इंडस्ट्रियल पार्क की सौगात देने पर विधायक चेतन्य काश्यप ने मंच से शहरवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का आभार जताया।
श्री मोदी ने कहा कि ‘एक जिला एक उत्पाद’ के तहत रतलामी सेंव को चुना गया है। यहां नमकीन कलस्टर भी स्थापित किया गया है। नए औद्योगिक कलस्टर से भी उससे छोटे-छोटे उद्योगों को बल मिलेगा। भाजपा शासनकाल में 21 वीं सदी का मध्य प्रदेश आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लेस है। रतलाम से एटलेन यहां से गुजरेगा, ये पहले की पीढ़ी ने कभी सोचा भी नहीं होगा लेकिन आज यह एक सच्चाई बन चुका है। एक्सप्रेस-वे से यह शहर कोटा और सूरत से जुड़ चुका है। अब यहां उद्योग के लिए नया गलियारा बनने जा रहा है। उद्योगों के लिए नया कॉरिडोर बनने जा रहा है। इससे यहां के युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर बनेंगे और एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र के रूप में मालवा के रतलाम की पहचान बनेगी।
भाजपा की विजय सिर्फ सीटों तक सीमित नहीं रहना चाहिए। बल्कि शत प्रतिशत बूथों पर कमल खिलना चाहिए। आप यहां आए है तो मेरा एक काम आपको करना पडे़गा। जो मैं कह रहा हूं वह चुनावी काम नहीं है। चुनाव के लिए नहीं मेरे लिए कह रहा हूं। यहां से घर-घर जाइए और कहिए की मोदी जी रतलाम आए थे, उन्होंने आपकों प्रणाम किया है। जब घर के सदस्य आशीर्वाद देते है तो मेरे काम करने की ताकत अनेक गुना बढ़ जाती है। सभा में प्रधानमंत्री जी को विधायक श्री काश्यप ने मुख्यमंत्री की उपस्थिति में थेवा आर्ट से रतलाम के कारीगर द्वारा निर्मित सुंदर प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
हेलीपैड पर प्रधानमंत्री जी का आत्मीय स्वागत
प्रधानमंत्री श्री मोदी जनसभा संबोधित करने के लिए रतलाम के बंजली हेलीपैड पर जैसे ही उतरे, भाजपा पदाधिकारियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। श्री मोदी का बाद में सभा मंच के समीप और रतलाम से वापस लौटते समय पुनः हेलीपैड पर भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। श्री मोदी ने आत्मीयता से सबसे परिचय प्राप्त कर कुशलक्षेम पूछा। सभा के दौरान पूरे पांडाल में कई बार मोदी-मोदी की गूंज हुई। भाजपा के कई कार्यकर्ता साफा बांधकर सभा में पहुंचे थे, तो कई कार्यकर्ताओं ने एमपी के मन में मोदी प्रदर्शित कर रहे टी-शर्ट पहन रखे थे। महिला कार्यकर्ता भी उत्साह से साफा पहने शामिल हुई। सभा में 9 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों एवं समर्थकों के साथ असंख्य लोग उपस्थित रहे।