रतलाम। भाजपा सरकार ने जन्म के पूर्व से लेकर अंत्येष्टि तक कि योजना बनाकर हर वर्ग को लाभ दिया। बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के उत्थान की योजना बनाई। चाहे वह लाडली लक्ष्मी हो या लाडली बहना योजना। गरीबो को आवास योजना के माध्यम से पक्का घर मिला, बहनों को उज्वला योजना के माध्यम से धुवे से निजात मिली। गाँव गाँव विकास के नए आयाम स्थापित हुए उक्त विचार जावरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के लोकप्रिय उम्मीदवार डॉ.राजेंद्र पांडेय ने पिपलौदा मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों से कही।

इस दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया। विभिन्न स्थानों पर डॉ. पांडेय का ऐतिहासिक स्वागत किया गया व फलों से तोला गया।विधानसभा मीडिया संयोजक प्रफुल्ल जैन ने बताया कि डॉ.पांडेय ने अपना जनसंपर्क प्रारंभ करते हुए ग्राम धामेडी, पिण्डवासा, राकोदा, नवलखा, अयाना, आजमपुर डोडिया, बाराखेड़ा, हरियाखेड़ा, बरगढ़, उपरवाडा, बोरखेड़ा, बडायला माताजी होते हुए पिपलौदा पहुंचे जहां भाजपा कार्यालय का शुभारंभ किया। डॉ. पांडेय का सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान भव्य स्वागत हुआ।

जनसंपर्क के दौरान केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भरत दास बैरागी, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, रतनलाल लाकड़, मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा, राजेश शर्मा, लक्ष्मीनारायण पाटिदार, दीनदयाल पाटीदार, अजय पाण्डेय, दिनेश पाटीदार, कचरूलाल चौधरी, नानालाल शाह, भंवरलाल धनगर, गिरधारीलाल माली, राजेश माली, घनश्याम पाटीदार, भागीरथ पाटीदार, प्रह्लाद शारण चेतन माली, कारूलाल डांगी, गोपाल पटेल, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी, जितेंद्र पाटीदार, बालाराम पंडित, कारूलाल पाटीदार, ओंकारलाल पाटीदार, अनिल पाटीदार, रामलाल पाटीदार, अनिल डांगी, पारस सुराणा, गेंदालाल सेन, मांगू सिंह गौड़, किशोर सिंह, कांतिलाल पाटीदार, मोहनलाल मालवीय, मयूर शर्मा, सुरेश पाटीदार, रमेश नायक, विनोद नायक, जगदीश, देवीलाल, नारायण नायक सहित भाजपा के सैकड़ो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

By V meena

error: Content is protected !!