रतलाम,iv News

विधान सभा चुनाव को लेकर राजनेतिक विसात बिछने लगी है। अब तक दूरियां बना कर हाशिए पर चल रहे भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी छोटा फटाखा बड़ा धमाका की तर्ज पर चुनावी मैदान में उतर सकते है। श्री कोठारी से जुड़े सूत्रों की माने तो उन सूत्रों का कहना है कि कब क्या होगा कुछ कहा नहीं जा सकता। शनिवार को पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी अचानक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और नवागत कलेक्टर भास्कर लक्षकार से मुलाकात की । सूत्र बताते हैं कि संभवत कोठारी ने नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर कलेक्टर से जानकारी लेते हुए चर्चा की । पूर्व मंत्री कोठारी की अचानक कलेक्टर से हुई मुलाकात और छन कर बाहर आई कुछ बातों से शहर का राजनेतिक तापमान गर्म होता दिख रहा है, क्योंकि भाजपा पहले ही कह चुकी हैजो नामुमकिन है वो मुमकिन है

By V meena

error: Content is protected !!