
रतलाम, IV NEWS
गुरुवार की सुबह सड़क हादसे के नाम रही रावटी स्टेशन के मलवासी से रानी सिंह रोड पर बाइक से बाइक के टकराने से हादसे में दो लोगो की मौत हो गई हैं। इस एक्सीडेंट में तीन महिलाएं भी घायल हुई है जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रतलाम रेफर किया गया है।
सुबह करीब सवा दस बजे हुए हादसे में पेटलावद के ग्राम सांगडीया निवासी सीमा पति उमेश गरवाल, राधा पति अल्पेश गरवाल तथा चंपा पति सोहन भाभर घायल हुए हैं।

तीनों घायलों का रावटी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद हालत देखते हुए रतलाम रेफर किया गया है। जब की दोनो मृतक दिलीप और करण बाइक चालकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रावटी थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया दोनो मृतक और घायल महिलाएं झाबुआ और पेटलावद की रहने वाली है।