
रतलाम IV NEWS
*मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक महिला गुरुवार दोपहर करीब पौने बारह बजे अचानक मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग के बाहरी हिस्से के तीसरे माले पर चढ़ गई।
मानसिक संतुलन बिगड़ने से महिला ने ऐसा कदम उठाया । मामले की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे बेटे ने तत्काल ऊपर चढ़ाई कर मां के पास पहुंच गया और अपनी मां को पकड़ कर वहीं बैठ गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल नगर निगम फायर ब्रिगेड को सूचना देकर फायर लारी बुलवाई और सीडी से ऊपर जा कर महिला को सकुशल नीचे उतर लिया ।
अपनी मां के साथ कोई अनहोनी हो पाती इससे पहले ही बेटे ने मां को बचा लिया था जिस पर पुलिस कर्मियों ने बेटे को बधाई दी है। बताया जाता है कि महिला 17 अक्टूबर से मेडिकल कॉलेज में बीमार होने पर उपचार के लिए भर्ती है। महिला बाजना की रहने वाली पारी बाई है जिसे उसके बेटे महेश ने पुलिस के आने के पहले अपनी सूझ बूझ से बचा लिया था औधोगिक थाना SI सुनील सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया
