रतलाम, IV NEWS

तीन दिन पहले मायके से ससुराल लौटी नवविवाहिता पत्नी के आत्महत्या करने का मामला शनिवार रात सामने आया है। खबर के मुताबिक शहर के पाश इलाके शास्त्री नगर में रहने वाले साड़ी लेसा कारोबारी दर्शन चौपड़ा की पत्नी मंदसौर निवासी पूर्वी ने आत्महत्या की है। खबर के मुताबिक दर्शन चौपड़ा का 18 महीने पहले ही पूर्वी से विवाह हुआ था। पत्नी पूर्वी तीन दिन पहले ही मायके मंदसौर से रतलाम ससुराल लौटी थी। बताया जाता है कि शनिवार रात जब पति दर्शन दुकान से घर लौटे तो पूरा घर खुला पड़ा था। उन्होंने पत्नी पूर्वी को आवाज लगाई, जब किसी ने नहीं सुना तो वह घर के तीसरी मंजिल पर पंहुंचे जहां पत्नी पूर्वी पंखे में दुपट्टे के फंदे पर लटकी मिली। यह नज़ारा देख घबराए दर्शन ने तत्काल पड़ोसियों को खबर दी और स्टेशन रोड पुलिस थाने पहुंचे । थाने से एस आई आनंद बागवान सहित पुलिस बल , सीएसपी अभिनव वारंगे, तसीलदार मनोज चौहान , एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल मौके पर पहुंचे और पत्नी पूर्वी का शव रात करीब एक बजे मेडिकल कॉलेज भिजवाया । रविवार को शव का पोस्टमार्टम होगा ।
परिजन गए हैं घूमने
बताया जाता है कि शास्त्री नगर स्थित मकान में दर्शन चोपड़ा के साथ माता पिता और बहन रहती है जो इन दिनों घूमने महाराष्ट्र के लोनावाला गए हुए हैं। पुलिस ने पति के बयान दर्ज किए है। बताया जाता है कि मृतिका पूर्वी डिप्रेशन से पीड़ित रहती थी जिसका उपचार भी चल रहा था। प्रथम दृष्टा मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By V meena

error: Content is protected !!