
रतलाम पूर्व विधायक सहित कांग्रेस के दो दर्जन के करीब नेताओं ने हाई कमान को साफ साफ चेतावनी देते हुए कहा की अगर विधानसभा चुनाव में। विधानसभा क्षेत्र के बाहर के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया तो वह कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे देंगे। कांग्रेस की चुनाव में स्तिथि के लिए प्रदेश कांग्रेस जिम्मेदार होगी।
कांग्रेस उम्मीदवारों की कल 15अक्टूबर को आने वाली उम्मीदवारों की सूची के एक दिन पहले रतलाम ग्रामीण विधानसभा के दो दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओं ने आज। अपने तेवर दिखा दिए।इन नेताओ ने संयुक्त रूप से अपने हस्ताक्षरित एक पत्र जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल को सोपा। इस पत्र में इस नेताओं ने साफ साफ शब्दों में कहा की रतलाम ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस स्थानीय उम्मीदवार को मैदान में उतारे अगर पार्टी ऐसा नहीं करती है तो वह सभी पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।

इस पत्र को सोशीयल मिडिया पर वायरल भी किया गया है। रतलाम ग्रामीण की पूर्व विधायक कांग्रेस की वरिष्ठ नेता लक्ष्मीदेवी खराड़ी, पूर्व प्रत्याशी थावर भूरिया , युवक कांग्रेस प्रदेश महामंत्री किशन सिंगाड सहित 21 नेताओं द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया की रतलाम ग्रामीण विधानसभा में सरकारी कर्मचारी और बाहरी लोग दावेदारी कर टिकट मांग रहे है। ये लोग स्थानीय नही है।
पदाधिकारियों ने बाहरी व्यक्ति और जयस से आए नेताओ के टिकिट का विरोध किया है। इन सभी नेताओं ने कहा की बाहरी को टिकिट दिया तो वे सब सामूहिक इस्तीफा देने पर मजबूर होगें। सभी नेताओं ने कहा कि रतलाम ग्रामीण में जयस का कोई प्रभाव नहीं है। यहां सर्वसमाज की बात करने वाले स्थानीय उम्मीदवार को ही मौका दिया जाए ।उल्लेखनीय है की रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस टिकट के लिए पूर्व जनपद सीईओ लक्ष्मणसिंह डिंडोर, आदिवासी संगठन जयस के प्रदेश संरक्षक जिला चिकित्सालय में पदस्थ रहे और पिछले विधानसभा चुनाव के समय इस्तीफा दे चुके डॉ अभय औहरी और रतलाम शहर में निवास करने वाली जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कोमल ध्रर्वे भी टिकिट के लिए दावेदारी जता रहे है। इन्ही लोगो का स्थानीय नेता विरोध कर रहे है।
उल्लेखनीय है की रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस टिकट के लिए पूर्व जनपद सीईओ लक्ष्मणसिंह डिंडोर, आदिवासी संगठन जयस के प्रदेश संरक्षक जिला चिकित्सालय में पदस्थ रहे और पिछले विधानसभा चुनाव के समय इस्तीफा दे चुके डॉ अभय औहरी और रतलाम शहर में निवास करने वाली जिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कोमल ध्रर्वे भी टिकिट के लिए दावेदारी जता रहे है। इन्ही लोगो का स्थानीय नेता विरोध कर रहे है।