रतलाम। विश्व प्रसिद्ध माणक चौक स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर नवरात्रि की एकम 15 अक्टूबर को 1008 कन्याओं का पूजन अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही गर्भ ग्रह में चांदी के कार्य की शुरुआत भी की जाएगी। कन्या पूजन के बाद मंदिर परिसर में कन्या भोजन का आयोजन होगा।
महालक्ष्मी मंदिर रत्नपुरी माणकचौक जनकल्याण समिति के तत्वावधान चांदी का कार्य किया जा रहा है। नवरात्र के प्रथम दिन दोपहर 12 बजे आरती के बाद 200-200 कन्याओं का पूजन कार्यक्रम एक साथ यजमान की ओर से किया जाएगा। शनिवार शाम तक महालक्ष्मी मंदिर में 1100 कन्याओं के नाम दर्ज हो चुके है। समिति सदस्यों की ओर से नाम दर्ज कन्याओं के परिजनों को मोबाइल कर समय देकर आंमत्रित किया जा रहा है।
नवरात्र के दौरान महालक्ष्मी मंदिर परिसर में प्रतिदिन सुबह 9 से 10 बजे तक हवन का आयोजन होगा। जिसमें यजमान आहुतियां प्रदान कर धर्म लाभ लेंगे। कन्या पूजन के साथ ही मां के गर्भ गृह में चांदी कार्य की शुरुवात जन सहयोग से कर दी जाएगी। जो आगे भी जन सहयोग से समिति के माध्यम से सतत चलगा।

By V meena

error: Content is protected !!