
रतलाम, IV NEWS
निर्वाचन आयोग ने रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी का तबादला उप सचिव भोपाल के पद पर भोपाल कर दिया है जिससे जिले में विधान सभा चुनाव निष्पक्ष हो सके।
इस तबादले के बाद शुक्रवार देर शाम 2010 बैच के आईएएस अधिकारी भास्कर लक्ष्कार को रतलाम कलेक्टर की कमान सौंपी । नव नियुक्त कलेक्टर भास्कर लक्ष्कार ने शनिवार को रतलाम पहुंच कर कुर्सी सम्हाली । दोपहर करीब 3 बजे कलेक्टर भास्कर लक्ष्यकार कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया। नवागत कलेक्टर का ऑफिस स्टाप सहित अधिकारियों ने स्वागत किया। मीडिया ने जब उनसे चर्चा करने का पूछा तो उन्होंने कहा बाद में अभी पूरा फोकस इलेक्शन है।