
रतलाम
माणक चौक थाना पुलिस ने गत दिनों एमसीएक्स के सट्टे का पर्दाफाश कर 40 लाख रुपए का हिसाब बरामद किया था।इसी प्रकरण में पुलिस ने तीन और आरोपियों को शुक्रवार को पकड़ा है। आरोपियों को पुलिस पैदल जुलूस के रूप में थाने ले गई है।
शहर में संचालित होने वाले अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है। पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढ़ा ने सभी थाना प्रभारी को अवैध कारोबार पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दे रखे हैं। माणक चौक थाना पुलिस ने एमसीएक्स मार्केट पर बड़े पैमाने में सट्टा करने वाले सटोरियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। इसी कार्यवाही में पुलिस ने शुक्रवार को अंकित जैन, विजय राठौर तथा पियूष सोनी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दबिश देकर एक दिन पहले सनी उर्फ बंटी राजोरा और विशाल उर्फ लाला दुग्गड़ को पकड़ा था। माणक चौक थाना पुलिस को सूचना मिली थी एमसीएक्स कमोडिटी मार्केट पर अवैध रूप से सट्टा लगाया जा रहा है।
इस सूचना पर मानक चौक थाना प्रभारी प्रीति कटारा शुभम रिसीडेंसी तेजा नगर स्थित मकान पर पहुंची थी । कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर 40 लाख रुपए का हिसाब , सट्टा लगाने में उपयोग किया जा रहा सामान एवं नगद बरामद किया था, इस मामले में अब कुल पांच आरोपी हो गए हैं।