रतलाम छत्रीपुल पर खड़ी एक बोलेरो गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटे निकलने लगी।
गाड़ी में आग लगने की खबर लगते ही मौके पर नागरिकों की भीड लगने लगी, तत्काल नगर निगम के फायर स्टेशन पर सूचना दी। सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण किया ।

घटना शुक्रवार दोपहर करीब पौने दो बजे गाड़ी छत्रीपुल स्थित बीमा हॉस्पिटल के पास खड़ी थी तभी अचानक गाड़ी में आग लगते ही टायर फूट गया। बताया जाता है कि बेलोरो गाड़ी बड़वानी निवासी आदिल की है। वह गाड़ी की सर्विसिंग करवाने रतलाम आया था । आदिल ने रतलाम से ही बोलेरो गाड़ी कुछ माह पूर्व ही खरीदी थी । गाड़ी की सर्विसिंग के लिए वह सर्विस सेंटर जाने से पूर्व गाड़ी को बीमा हॉस्पिटल में खड़ी कर नवाज पढ़ने मस्जिद गया था इसी बीच हादसा हो गया।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!