रतलाम कभी बंद कमरों में चलने वाला किक्रेट का सट्टा अब खुलेआम सड़क पर भी चलने लगा। रतलाम पुलिस ने एक ऐसे ही युवक को पकड़ा है जो सड़क पर घूमते हुए किक्रेट का सट्टा कर रहा था। युवक से एक मोबाइल फोन बरामद किया है। युवक के पास से लाखों का हिसाब मिला है। यह युवक आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच का सट्टा कर रहा था।

घटना का विवरणः-
हाट रोड पुलिस को 12 अक्टूबर 2023 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जिसका नाम लखन तिवारी पिता राधेश्याम तिवारी निवासी सखबाल नगर रतलाम क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा चला रहा है। टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी लखन को ऑनलाइन IDEA7777.com पर आईडी के माध्यम से सट्टा चलाते हुए पकड़ा। जिससे आईडी के बारे पूछताछ करने पर बताया कि ऑनलाइन सट्टा लगाने के लिए आईडी कुशाल डोडिया पिता शिवराज सिंह निवासी विनोवा नगर द्वारा दी गई थी। चौकी हाट रोड थाना डीडी नगर पुलिस द्वारा आरोपी लखन को गिरफ्तार कर आरोपी का मोबाइल जब्त किया है। आरोपी लखन का मोबाइल चेक करने पर उसमे सट्टा का लगभग 10 लाख रुपए का हिसाब मिला है, एवं सट्टे के लेन देन करने सम्बन्धी अन्य व्यक्तिओ के बारें में जानकारी मिली है जिनको प्रकरण में आरोपी बनाया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, आरोपी से अवैध सट्टे के संबंध में पूछताछ की जा रही है तथा पुलिस द्वारा सट्टा अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।

आरोपी का पूर्ण ब्योराः-
1. लखन तिवारी पिता राधेश्याम तिवारी निवासी सखबाल नगर रतलाम
2. कुशाल डोडिया पिता शिवराज सिंह निवासी विनोवा नगर

जप्त सामग्री- आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन जब्त किया गया है जिसमे ऑनलाइन सट्टा प्लेटफार्म तथा सट्टा का 10 लाख रुपए का हिसाब मिला है।

सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया, चौकी प्रभारी हाट रोड अनुराग यादव

By V meena

error: Content is protected !!