रतलाम IV NEWS

शहर में संचालित होने वाले अवैध कारोबार पर पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है। पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढ़ा ने सभी थाना प्रभारी को अवैध कारोबार पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दे रखे हैं।

माणक चौक थाना पुलिस ने एमसीएक्स मार्केट पर बड़े पैमाने में सट्टा करने वाले सटोरियों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल, लैपटॉप, एवं लाखों का हिसाब लिखे दस्तावेज जप्त किए हैं। पुलिस ने दबिश देकर सनी उर्फ बंटी राजोरा और विशाल उर्फ लाला दुग्गड़ को पकड़ा है। माणक चौक थाना पुलिस को सूचना मिली थी एमसीएक्स कमोडिटी मार्केट पर अवैध रूप से सट्टा लगाया जा रहा है।


इस सूचना पर TI प्रीति कटारा शुभम रिसीडेंसी तेजा नगर स्थित मकान पर पहुंची थी । जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर 40 लाख रुपए का हिसाब , सट्टा लगाने में उपयोग किया जा रहा सामान एवं नगद बरामद किया है। मामले की जानकारी मिलते ही CSP भी थाने पहुंचे थे। पुलिस इस कारोबार के तार कहा कहा जुड़े हैं की जानकारी जुटा रही है।

By V meena

error: Content is protected !!