रतलाम ivnews विधानसभा चुनाव की नजदीकियां अब नेताओं के बोल पर साफ साफ दिखाई देने लगी है। अपने विरोधियों को लेकर कुछ भी बोलते नजर आ रहे है अब नेतागण। आज रतलाम के सैलाना में आयोजित जिला युवक कांग्रेस की जनाक्रोश रैली और सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने संबोधन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के लिए बिगड़े बोल बोले। भूरिया ने कहा की जब मोदीजी अपनी दाढ़ी पर हाथ घुमाता है तो महंगाई बढ़ती है। और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह को यह शकुनी मामा बताते हुए कहा की जनता का पुजारी बताने वाला यह मामा सारा प्रसाद खुद ही खा गया। भोपाल इंदौर और मुंबई में बहुत जमीन खरीद ली है शिवराजसिंह ने अरबों खरबों कमा लिए है
रतलाम जिले के आदिवासी विधानसभा क्षेत्र सैलाना में आज जिला युवक कांग्रेस ने जनाक्रोश रैली और सभा का आयोजन कर विधानसभा चुनाव प्रचार का लगभग आगाज कर दिया। युवक कांग्रेस की इस जनाक्रोश रैली और सभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया , पूर्वमंत्री कांग्रेस विधायक जयवर्धनसिंह और सैलाना विधायक हर्षविजय गहलोत प्रमुख रूप से शामिल हुए।पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और कांतिलाल भूरिया की मौजूदगी में हजारों कांग्रेसी और आदिवासी जनाक्रोश रैली और सभा में शामिल हुए। राजवाड़ा चौराहे से निकली रैली का सैलाना नगर में जगह जगह स्वागत हुआ। रैली सभा स्थल घंटाघर पर सभा के रूप में परिवर्तित हुई।सभा को क्षेत्रीय विधायक हर्षविजय गहलोत , पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने संबोधित किया। कांग्रेस नेताओं ने अपने भाषण में केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। दोनो सरकार को गरीब आदिवासी और किसान विरोधी सरकार बताया। पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह ने अपने भाषण में कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तुलना सोयाबीन फसल से कर दी वही पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह पर जमकर निशाना साधा।


कांग्रेस नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब चुनाव आ रहा है चुनाव में आप लोगों को फैसला करना है जिस तरह से जज फैसला करता है इस तरह से आपको फैसला करना है भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने कांग्रेस शासन काल में बनाए गए कानून को बदल दिया है हमारे पढ़े लिखे नौजवानों को नौकरी भी नहीं दी निजी कंपनियों को कह दिया कि नौजवानों को नौकरी दो वह अडानी और अंबानी मुंबई के को पूरा अधिकार दे दिया है मोदी पता नहीं क्या चाहता था मोदी और महंगाई आसमान में छा रही है वह पहले कहता था मेरी सरकार बनने दो हर साल 2 करोड़ आदिवासी और गैर आदिवासी युवाओं को रोजगार दूंगा और 15 15 लाख खाते में जमा कराऊंगा लेकिन सरकार बनते ही बदल गए।

मैं दिल्ली में लोकसभा में मोदी को पकड़ा मोदी जी आप प्रधानमंत्री बन गए अच्छी बात है आपने कहा था हर साल 2 करोड लोगों को नौकरी दूंगा अभी तक तो कोई नौकरी नहीं दिया आपने 6 साल होने को आए ना किसी को 15 लख रुपए दिए खाते में ₹1 नहीं आया वह कहता है कांति भाई यह तो एक चुनावी जुमला था देने का थोड़ी बोला चुनावी जुमला था यह मोदी चुनावी शिमला करके बदल गया हमने कहां महंगाई बढ़ रही है रोको तो सही तो अपनी दाढ़ी में हाथ घूमता और हाथ घूमता गया और कहता है जनसंख्या बढ़ रही है तो महंगाई बढ़ रही है तो यह मोदी की हालत है जब वह दाढ़ी पर हाथ घूमता है तो महंगाई बढ़ जाती है व्यापारी जो कह दे उसके बाद वह दाढ़ी पर हाथ घूमता और फिर महंगाई बढ़ जाती यह हालत मोदी जी की है और उधर शिवराज मामा मैं तुम्हारा मामा तुम मेरी भांजी यह ऐसा कैसा फर्जी मां यह मामा नहीं शकुनी मामा है यह शकुनी मामा है भांजे के साथ क्या-क्या हालत हो रही है नेमावर में हमारी नाबालिक बच्चों को जमीन में गढ़ दिया और 25 दिन तक रिपोर्ट तक नहीं लिखी हमें मालूम पड़ा हम्मा पहुंचे पुलिस से बात की और उसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की यह भाजपा की कटनी और करनी में अंतर है आदिवासियों को किस तरह से बर्बाद कर रहे हैं सीधी में आदिवासियों को गोली मार दी भाजपा का नेता एक आदिवासी पर पेशाब कर रहा है यह भाजपा की मानसिकता है।

कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री शिवराजसिंह द्वारा कहा कि तुम मेरे भगवान हो मैं तुम्हारा पुजारी हूं यह मामा कहता है ना यह ऐसा कैसा पुजारी जो सारी प्रसाद खा गया भगवान को कोई प्रसाद नहीं चढ़ाया ऐसे पुजारी बन गए तो प्रदेश को कहां ले जाएंगे यह आपको समझाना पड़ेगा और अब गुजरात से विधायक आ रहे हैं मोदी जी ने कहा कि तुम जाओ और जिस तरह से गुजरात में बेवकूफ बनाया उसी तरह से मध्य प्रदेश में बेवकूफ बना सब विधायक यहां आ गए लेकिन मैं कहूंगा कि यह मध्य प्रदेश है गुजरात नहीं है उन विधायकों को सबक सिखाएंगे अगर वह उल्टी सीधी बातें करें तो उनको पकड़ कर ठीक करो यह गुजरात नहीं मध्य प्रदेश है हम लोग सब समझदार हैं क्या करना है क्या फैसला करना है हम खुद करते हैं यह भाड़े के तत्वों से हम समझौता नहीं करते हैं यह भाड़े के लोग आए हैं जगह-जगह घूम रहे हैं हमारे मध्य प्रदेश के लोगों को गुमराह करके सरकार में आने के लिए फिर से तड़प रहे हैं लेकिन आप लोगों को इनको वापस सीधा घर भेजना है मोदी को भी वापस गुजरात भेजना है दिल्ली में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है आज हमारे नेता इंदिरा गांधी जी नहीं है लेकिन उन्होंने हमेशा आदिवासियों पर हाथ रख आरक्षण दिया किसानों को मदद करी नौजवानों को रोजगार दिए। राहुल गांधी जी ने कश्मीर तक यात्रा की सभी भाइयों से मिलते-मोटे गए उन्होंने समझा कि गरीबी क्या है गरीब किस तरह से अपना घर चला रहा है किस तरह से अपनी बहन बेटी की इज्जत बचा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार में जो गरीब आदिवासी पर अत्याचार हुआ उसको निकट से जाकर देखा है और जब सरकार आएगी तो निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी ने जिन-जिन अत्याचार किया है जिन गरीबों का हक छीना है एक-एक को गिन गिन कर ठीक करेंगे हम ट्राइबल फंड का जितना पैसा आता था वह पैसा सारा भाजपा ही खा गए एक पैसा भी आदिवासी क्षेत्र में नहीं खर्च किया सब पैसे खा गए करोड़ों रुपए का गए ट्राइबल बैंक का पैसा जितना आता था वह सब बीजेपी वाले और आरएसएस वाले का गए उनकी जितनी भी संस्थाएं चल रही है वहां पैसा दिया है उन्होंने वहां जाकर लोगों को बेवकूफ बनाया गांव के विकास का पैसा सर वह खो गए उनको हम कैसे माफ करेंगे हां तो पर करके बताएं कैसे माफ करोगे उनको माफ नहीं करना है उनको तो यहां से रवाना करना है मोदी को गुजरात वापस भेजना है दाढ़ी बढ़कर वहां बैठा है और शिवराज को भूतनी वापस भेजना है वह कहता था मैं मजदूरी करता था क्या मजदूरी की उसने जब से वह मुख्यमंत्री बना तब से अर्बन खरबोक कम गया न जाने किस-किस के नाम से जमीन ले ली भोपाल में ली इंदौर में ली और मुंबई में जाकर जमीन खरीद ली यह अपना ही सारा पैक भरने में लगे हैं इनको मध्य प्रदेश की कोई चिंता नहीं है ऐसे भ्रष्ट लोगों को वापस उनके घर भेजना है कमलनाथ जी जब 15 महीने के लिए आए थे उन्होंने आते ही गरीब किसानों के लिए काम करना शुरू कर दिया था कर्ज माफ किया था बिजली के बिल माफ करने की बात कही थी यह देखकर बाजपेई घबराए 5 साल तक रह गए कमलनाथ जी तो लोग भाजपा को भूल जाएंगे और उन्होंने प्लानिंग बनाई की सरकार कैसे गिराए तो सिंधिया को खरीदा उसको ग्वालियर का महाराज कहते हैं काहे का महाराज वह तो भिखारी है महाराज बिक गया वह भी का उसके बाद 25 विधायकों को 50-50 करोड रुपए में मैं खरीद लिया गया अच्छी वाली सरकार को गिरा दिया और भाजपा को वापस पीछे के दरवाजे से बिठा दिया यह जनता के जनादेश वाली सरकार नहीं है यह खरीदी हुई सरकार है अब उसके दो-तीन महीने बचे हैं अब उनको हिसाब देना होगा अगर प्रदेश के ढाई करोड़ आदिवासी एक तरफ हो जाएं तो उनका सुपड़ा साफ हो जाएगा


सभा को संबोधित करते हुए विधायक एवं पूर्व मंत्री जयवर्धनसिंह ने कहा कि कमलनाथ जी ने जों काम 17 माह में कर दिखाया वह भाजपा के लोगो ने 18 साल में भी नही किया ।हमारा वादा है तीन माह बाद अगर सरकार पंजे की बनती है कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनते है तो जिसकी कर्ज माफी राह गयी थी उनके कर्ज माफ होंगे। क्या हो गया उस नारे का जो मोदी जी और शिवराज जी किसान की आय दुगनी कर देंगे।मेने सुना है इस क्षेत्र में सोयाबीन की फसल काफी होती है। मेने कुछ साल पहले भाषण में कहा था जनजाति किसानों के बीच मे सोयाबीन की फसल भी सिंधियाजी जैसी हो गई है। नखरे बहुत किये लेकिन अंतिम समय मे धोखा दे गए। में कह रहा था कि भाजपा के लोग कहते थे कि मोदीजी ओर शिवराजजी किसान की आय दुगनी कर देंगे।लेकिन आपने देखा होगा अहसाह होगा कि देश और प्रदेश के किसान को जानकारी है कि भाजपा के आठ सालों में किसान की आय दुगनी नही कर पाई। लेकिन किसान की जो लागत है वह दुगनी हो गई। खाद के दाम दुगने हो गए। पेट्रोल डीजल के दाम दुगने हो गए। मुझे याद है जब सरकार मनमोहन सिंह जी की थी राहुल गांधी की थी सोनिया गांधीजी की थी तब डीजल के दाम 45 रुपये होते थे। पेट्रोल के दाम 55 रुपये होते थे।तब यह लोग कहते थे बहुत हो गई पेट्रोल डीजल की मार अबकी बार मोदी सरकार, लोगोंको लगा भाजपा आएगी मोदीजी आएंगे तो महंगा पेट्रोल डीजल सस्ता होगा। देश की जनता ने भाजपा को एक बार नही दो बार मौका दिया लेकिन तरक्की महंगाई कर रही है। पेट्रोल हो गया 55 से 110 ओर डीजल 45 से 90 हो गया, वाह मोदी जी वाह बहुत बदु कृपा कर रहे हो। घर की माताओ बहनों से पूछो कांग्रेस सरकार में खाने के तेल के दाम 50 रुपये किलो होते थे। और आज भाजपा के राज में तरक्की ऐसी की खाने के दाम दो गुना नही तीन गुना हो गए है। वाह भाजपा वाह। सभा को क्षेत्रीय विधायक हर्षविजय गहलोत ने संबोधित करते हुए कहा कि आज कांग्रेस का परिवार बड़ा है। परिवार में आये लोगो का स्वागत है। कांग्रेस ही आदिवासियों ओर गरीबो का सम्मान करती है। उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। सभा मे सैलाना क्षेत्र के जनता दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कांग्रेस में शामिल हुए। सभी का कांग्रेस का दुप्पटा पहना कर स्वागत किया गया।

error: Content is protected !!