रतलाम, IV NEWS सावन के पहले सोमवार को भोलेनाथ की पूजा करने गई एक वर्द्व महिला के गले से सोने की चेन गायब हो गई । महिला चेन गायब होने की शिकायत लेकर माणक चौक पुलिस थाने पहुंची है । खबर के मुताबिक किरण टॉकीज रोड स्थित जूनी कोर्ट परिसर में रहने वाली वृद्व महिला लीलाबाई घर से कुछ ही दूर पूर्णेश्वर महादेव मंदिर में पूजा करने गई थी ।

महिला लीलाबाई ने बताया मन्दिर में महिलाओं की भीड़ थी उसने खड़े खड़े पूजन किया , फिर घर आ रही । कुछ देर बाद देखा तो पता चला कि गले से सोने की चेन गायब हो गई हैं । गले में पहना डोरा ( धागा ) भी कटा हुआ है । वह चेन ढूंढने गई लेकिन चेन नहीं मिली । बाद में उक्त मामले को लेकर बेटे के साथ माणक चौक थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी ।
इनका कहना
महिला सुबह दर्शन हेतु मंदिर गई थी उसके बाद घर आकर आम दिन चर्या के काम करने पर गले में ध्यान देने पर चैन नही मिलना बता रही है। सूचना थाने पर मिल गई है आवश्यक कार्यवाही की जा रहीं है ।
अनुराग यादव, थाना प्रभारी , माणक चौक थाना

By V meena

You missed

error: Content is protected !!