रतलाम, IV News एक बार फिर से शहर में बनने वाले गोल्ड काम्प्लेक्स के लिए गांधी उधान के बचे हुए पेड़ काट दिए गए। इन पेड़ो को काटने से इन पर अपना आशियाना बनाकर कर रहने वाले पक्षियों के आशियाने टूट गए।कई आशियाने नीचे गिर गए जिससे पक्षियों की मौत हो गई। पर्यावरण प्रेमियों में इस घटना से आक्रोश छा गया।

पर्यावरण प्रेमी मोके पर पहुचे पंचनामा बनवाया।शहर के वृक्ष अधिकारी नगर निगम आयुक्त के कार्यालय में सद्बुद्धि देने के लिए भजन भी गाये। पर्यावरण प्रेमियों की इस मामले में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए सुबह से शाम तक भिड़े रहे। शाम को स्टेशन रोड पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया।

लोग टूट जाते है एक घर बनाने में , उन्हें शर्म नहीं आती बस्तियां उजाड़ने में शायर बशीर बद्र की उक्त पंक्तियां नगर निगम के सामने बने नगर निगम के गाँधी उधान में बेहरहमी से काटे गए हरे भरे पेड़ो और उजड़े गए घोसलो पर चरितार्थ हो रही हैं । विकास की बैसाखी पर गांधी उधान को उजड़ा चमन कर हरित क्रांति पर सवाल खड़े कर दिये गए हैं । बताया जाता हैं कि इस उद्यान के पीछे नजूल की भूमि पर गोल्ड काम्प्लेक्स का निर्माण किया जा रहा है । गोल्ड काम्प्लेक्स निर्माण के लिए एजेंसी समदड़िया ग्रुप है ।

ठेकेदार ने आपने निर्माण के लिए बगीचे को भी उजाड़ दिया । पेड़ो को काटने का यह तीसरा कृत्य मंगलवार तड़के सुबह किया गया। पेड़ो पर बगुला मूक परिंदों के आशियाने घोसले थे जो उजाड़ दिए गए । सैकड़ो नवजात बगूलों की मौत हो गई । जगह जगह मौत के मुंह में समाए बगूलों के शव उधान में बिखरे पड़े हुए थे, जिन्हें मौके पर पहुंचे जीव और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वालो ने उठाया ।


मौके पर कांग्रेस नेता मंयक जाट , प्रतिपक्ष नेता शांतिलाल वर्मा सहित कांग्रेस नेता और प्रबल वेलफेयर संस्था की सूत्रधार अदिति दवेसर सहित सदस्य भी पहुंचे और पेड़ो की कटाई , मूक परिंदों की मौत पर तीखी नाराज़गी जताई । इसी बीच शहर तहसीलदार ऋषभ ठाकुर सहित पशु विभाग की टीम भी पहुंची और कुछ परिंदों को बचाने का प्रयास किया गया, मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की । आकाश कोठारी ने बताया ठेकेदार अनुमति के विपरीत काम कर रहा है । इस मामले में तहसीलदार ऋषभ ठाकुर ने बताया पंचनामा बनाया है । कुछ चंदन के पेड भी कटना बताया है , नियमानुसार कार्यवाही होगी ।

बाद में जनप्रतिनिधी नगर निगम भी पहुंचे और सुप्रिम कोर्ट का हवाला देते हुए अपनी बात कही निगम अधिकारियों की बात से असहमत होकर सभी जनप्रतिनिधियों ने वही कुर्सी पर बैठ कर धरना देकर भजन शुरू कर दिए । अब पर्यावरण संरक्षण में लगे समाजसेवीयो ने इस घृणित कार्य की तीखी आलोचना करते हुए न्यायालय में जाने की बात कही है । मोके पर पहुचे पर्यावरण प्रेमियों की एक ही मांग थी कि पेड़ काटने ओर पक्षियों की हत्या का मामला दर्ज किया जाए। सुबह से शाम तक अधिकारियों से मिलने के बाद इन पर्यावरण प्रेमियों को शाम को सफलता मिली। पर्यावरण प्रेमी अदिति मिश्रा की रिपोर्ट पर स्टेशन रोड पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।


कलेक्टर के निर्देश वेअसर
सनद रहे कि गत दिनों टीएल की बैठक में कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने भी पेड़ो की कटाई और मूक पक्षियों के घोसले तोड़े जाने पर नाराज़गी जताते हुए पेड़ो की कटाई नहीं करने, छंटाई की आवश्यकता होने पर पहले पक्षियों के घोसलो का ध्यान रखने के निर्देश दिए थे , जो वेअसर साबित हुए ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!