रतलाम, IV NEWS प्रथम श्रावण कृष्ण सप्तमी तिथि पर रविवार की सुबह जवाहर व्यायामशाला के समीप काटजू नगर स्थित नीम पिपलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दशा माता प्राण प्रतिष्ठा की गई । प्राण प्रतिष्ठा के पहले मन्दिर में हवन पूजन किया गया । कांग्रेस नेता मंयक जाट ने सपत्नीक हवन कर आहुतियां दी ।

बाद में मन्दिर परिसर से मन्दिर समिति, जवाहर व्यायामशाला एवं अम्बर परिवार ने भव्य शोभायात्रा निकाली । बैंडबाजों के साथ निकली शोभायात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर चल रही थी । उनके पीछे वाहन में रखी भोलेनाथ की भव्य प्रतिमा आकर्षक का केंद्र थी ।

सजीधजी बग्गी में मंयक जाट दशा माता की प्रतिमा लेकर चल रहे थे । शोभायात्रा में अम्बर परिवार एवं जवाहर व्यायामशाला संरक्षक दौलत पहलवान सहित बड़ी संख्या में सदस्य सफेद पोशाक धारण कर शरीक रहे । शोभायात्रा का रास्ते में जगह जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया ।

बाद में शोभायात्रा पुनः मन्दिर परिसर पहुंची जहां दशा माता की प्रतिमा का पूजन कर विधिविधान से प्राणप्रतिष्ठा की गई । दशा माता की प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा के बाद महिलाओं ने ढोल की थाप पर गरबा नृत्य कर माता की भक्ति कर प्रसादी वितरित की गई ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!