रतलाम अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा ले जा रहे एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवको को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने गांजा जब्त कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों तथा बीट प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन से जुड़े संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगरानी रखकर आसूचना प्राप्त करने और उनकी संलिप्तता पाए जानें पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के मार्गदर्शन में दीनदयाल नगर रतलाम थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई के नेतृत्व में थाना दीनदयाल नगर की टीम बनाकर अवैध मादक पदार्थ के व्यापार एवं परिवहन में संलिप्त संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए।

संक्षिप्त विवरणः

शनिवार को दीनदयाल नगर पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि एक लडका जिसने सफेद-ग्रे रंग की शर्ट व डार्क ब्लु रंग की जिंस पहनी है, बड़ी दाड़ी मुछ का अपने साथ अवैध गांजा लेकर उसकी ब्लैक गोल्डन कलर की होण्डा साईन मोटरसाईकल बिना नम्बर प्लेट की लेकर सरकारी स्कुल के पीछे किसी को देने आ रहा है। यदि तत्काल घेराबंदी कर पकड़ा जाए तो सफलता मिल सकती है। सूचना पर विश्वास कर सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर टीम बनाई जाकर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर टीम द्वारा घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान संदिग्ध युवकों को रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम . हेमंत सिंह उर्फ भय्यू पिता बने सिंह सोलंकी उम्र 25 साल निवासी रतलाम, मनदीप पिता नंदकिशोर चौहान, उम्र 23 साल, निवासी पेटलावद, सूरज उर्फ सुरेश उर्फ सूर्या पिता प्रकाश खटीक उम्र 33 साल निवासी रतलाम बताया। उक्त व्यक्तियो की वैधानिक तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध 1 किलो 180 ग्राम गांजा तथा ब्लैक गोल्डन कलर की होण्डा साईन मोटरसाईकल बिना नम्बर प्लेट मिली, जिसे वैधानिक प्रक्रिया का पालन करते हुए विधिवत जब्त कर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर अपराध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया है ।

गिरफ्तार आरोपी

  1. हेमंत सिंह उर्फ भय्यू पिता बने सिंह सोलंकी उम्र 25 साल, निवासी सरकारी स्कूल से आगे, ईश्वर नगर, रतलाम।
    2.मनदीप पिता नंदकिशोर चौहान, उम्र 23 साल, निवासी 486 सुभाष मार्ग, पेटलावद, जिला झाबुआ।
  2. सूरज उर्फ सुरेश उर्फ सूर्या पिता प्रकाश खटीक उम्र 33 साल निवासी संगैश्वर महादेव मंदिर के पास ईश्वर नगर रतलाम।

जप्त मश्रुका:-

  1. अवैध मादक पदार्थ गांजा वजन 1 किलो 180 ग्राम (कीमती 15000 रूपये)
  2. ब्लैक गोल्डन कलर की हौंडा शाइन होंडा शाइन मोटरसाइकिल (कीमत ₹ 80000)

सराहनीय भूमिका:-
उक्त सराहनीय कार्य दीनदयाल नगर थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई, उनि मुकेश कुमार सस्तीया, सउनि. दिनेश कुमार, कार्यवाहक प्रधानआरक्षक जितेंद्र सिंह गौड़, कार्यवाहक प्रधानआरक्षक नवीन पटेल, कार्यवाहक प्रधानआरक्षक जगदीश चंद्र,आशीष धानक, संदीप कुमावत,रोशन राठौर,मकान परमार, धीरज यादव, राकेश डांगी, बिल्लर सिह, राणा प्रताप, नरेंद्र मुनिया, देवीसिंह मोर्य आदि का सराहनीय योगदान रहा।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!