रतलाम औद्योगिक क्षेत्र में चोरी की कई वारदातों को अंजाम देने वाले चोर गिरोह को औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस गिरोह से चुराया गया करीब 6 लाख का माल भी बरामद किया है।

घटना का विवरणः-

थाना औ क्षेत्र रतलाम के इन्डस्ट्रीयल एरिया मे विगत महीनो से लगातार चोरियो की वारदातें हो रही थी। औद्योगिक पुलिस थाने पर। चोरी की तीन वारदातों के प्रकरण दर्ज हुए थे। चोरी की इन घटना मे अज्ञात चोरो द्वारा चहक इन्डस्ट्रीज, जैन इन्डस्ट्रीज , न्यू प्रोसप्रेक्टिव इन्डस्ट्रीज रतलाम से मशीनरी के पार्ट्स , डाई, मोटर , केबल आदि चोरी किये गये थे ।

कार्यवाही का विवरणः-

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन एंव अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा (रा.पु.से.) एंव नगर पुलिस अधीक्षक हेमन्त चौहान (रा.पु.से.) के निर्देशन मे थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा द्वारा टीम गठित कर चोरो की तलाश शुरू की गई थी।लगातार कार्यवाही करते मुखबीर सूचना के आधार पर 6.जुलाई 2023 को आरोपीगण मानव पिता तुलसीराम वर्मा उम्र. 30 वर्ष, इमरान पिता फारुख शाह उम्र. 32 वर्ष, दिनेश पिता बदिया डोडियार उम्र. 20 वर्ष, राहुल पिता पूनाजी निनामा उम्र. 25 वर्ष, शाहरुख पिता इकबाल खान उम्र. 28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। आरोपीगणो का न्यायालय रतलाम से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया । पूछताछ कर आरोपीगणो की निशादेही से भंगार की दुकान से चोरी की गई सामग्री जप्त की गई ।

जप्त सामाग्रीः-
पिकअप वाहन क्रमांक MP 43 L 3270 एंव कम्प्यूटर मानीटर, मशीन पार्ट्स, टीवी, लोहे की एंगल, सलिये, रिंग, मोटर, टूल बाक्स किमती लगभग 6 लाख रूपये

सराहनीय भूमिकाः-

आरोपीगणो से चोरी गई स्कूटी वाहन को जप्त करने मे औ क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा, उप.निरी. पंकज राजपूत, उप.निरी. मुबारिक शाह, सहा.उप.निरी. सुनील राघव, प्रआर रितेश पाटीदार,संजय चौहान,कारूलाल, पंकज बारिया, दीपकसिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!