
रतलाम । कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एन एस यु आई )ने मध्य प्रदेश में नए जिलाध्यक्षो के नाम घोषित कर दिए। रतलाम जिला एन एस यु आई अध्यक्ष राहुल शर्मा को बनाया गया है। एन एस यु आई के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी नीतीश गोर के हस्ताक्षर से जारी यह सूची जारी की गई है। मध्य प्रदेश के सभी 52 जिला अध्यक्षो के नामो की जारी की गई सूची देखिये।

