रतलाम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपल में जारी पोस्टर वार अब रतलाम भी पहुच गया है। शहर में जगह जगह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चित्र वाले पोस्टर आज देर रात को लगाए गए। इनमें से कुछ जगह के पोस्टरों को पुलिस ने हटा दिया है ।

पुलिस अब इन पोस्टरों को लगाने वालों की खोज में जुट गई है। कुछ जगहों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।
रतलाम शहर में 50 प्रतिशत लाओ, फोनपे , काम कराओ लिखा और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के चित्र वाले पोस्टर शहर के तीन थाना क्षेत्रों स्टेशन रोड, मानक चौक ओर दीनदयाल नगर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगाये गए थे।
पोस्टर लगाए जाने के काफी देर बाद पुलिस को जानकारी मिली। मानक चौक थाना क्षेत्र में लगे पोस्टरों को तो स्वयं मानक चौक थाना प्रभारी अनुराग यादव ने मौके पर पहुच कर हटाये। भोपाल से शुरू हुआ यह पोस्टर वार अब रतलाम जैसे शहर में भी पहुच गया है।पुलिस अब इन पोस्टर लगाने वालों की तलाश में जुट गई है। पुलिस पोस्टर जिन क्षेत्रो में लगे है उन क्षेत्रों के सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है।
