
रतलाम, IV NEWS एक कहावत है चोरी ऊपर से सीना जोरी यह कहावत जावरा के रोला पंचायत में चरितार्थ हो गई । वाक्या तो यह है
जावरा जनपद पंचायत के रोला में पंचायत भवन के सामने रखी एक अवैध गुमटी हटाने पर एक युवती इतनी आग बबूला हो गई कि उसने जनपद सदस्य के गाल पर थप्पड़ जड़ने में भी देर नहीं कि ।
युवती के थप्पड़ मारने का एक वीडियो भी वायरल हो गया । जिसमें युवती अफसरों के सामने जनपद सदस्य बबलेश पाटीदार को थप्पड़ मारते दिख रही है। जनपद सदस्य ने एसडीएम हिमांशु प्रजापति को ज्ञापन सौंपकर युवती पर कार्रवाई की मांग की। उनके साथ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि व सदस्य भी साथ थे। खबर के मुताबिक ग्राम रोला में नरेंद्र सैन ने पंचायत भवन के सामने गुमटी रखकर अतिक्रमण कर रखा था। इसे लेकर जनपद सदस्य बबलेश पाटीदार ने तहसीलदार व जनपद सीईओ से शिकायत की थी। इस पर मंगलवार को अधिकारी पुलिस बल के साथ गुमटी हटवाने पहुंचे थे। विवाद बढ़ा और इसी बीच गुमटीधारी नरेन्द्र सेन की बहन इतनी आक्रोशित हो गई कि जनपद सदस्य के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया था।

इसी मांग को लेकर सोमवार को एसडीएम हिमांशु प्रजापति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देते समय जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि व अन्य सदस्य भी मौजूद रहे। वीडियो में अतिक्रमणकर्ता की बहन अधिकारियों के सामने ही जनपद सदस्य को थप्पड़ मारते दिखाई दे रही है। जनपद सदस्य बबलेश पाटीदार ने साथियों के साथ एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया ग्राम पंचायत रोला के सरपंच प्रवीण मईड़ा की मौजूदगी में गुमटी हटाई। युवती ने मेरे साथ मारपीट की, जो गलत है। मुझसे इनका कोई विवाद या बातचीत नहीं थी। सीईओ व तहसीलदार के सामने युवती ने थप्पड़ मारा। युवती पर शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया जाए।
