जावरा ( ivnews ) जनहित संघर्ष समिति का धाकड़ चौराहे पर धरना प्रदर्शन तेज बारिश में भी है जारी रहा. मूसलधार बारिश में भी जनहित संघर्ष समिति द्वारा एमपी आरडीसी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन और कहां की जब तक मांगे पूरी नहीं होगी अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा….

धरने के दौरान बड़ी संख्या मे समिति सदस्य सहित किसान मौजूद रहे.जनहित संघर्ष समिति के किसान ने कहा कि जो सड़क सिटी फोरलेन के रूप में विकसित होनी चाहिए,

उसे ग्रीन फील्ड फोरलेन बनाने पर तुले अफसरों को हम किसान प्रभावी आईना दिखा रहे है और बायपास में किए गए बदलाव तथा सड़क की संभावित उंचाई का विरोध कर रहे है। कई किसान प्रभावित होने का हवाला देते हुए आंदोलन की राह में तेज इस बारिश में भी अपना विरोध जारी रख रहे है। और एमपीआरडीसी मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं।

By V meena

error: Content is protected !!