
रतलाम. ( ivnews ) पुलिस थाने मे चोरी के मामले मे पूछताछ के लिए लाये गए आदिवासी समाज के छह विद्यार्थियों की थाने में पिटाई किय्र जाने के मामले की जाँच अजाक डीएसपी करेंगें. एसपी अमित कुमार ने जांच के आदेश करते हुए जाँच तीन दिन में कर जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए है।
आदिवासी समाज के इन छह छात्रों को पुलिस ने 18 जुलाई को पीएंडटी कॉलोनी निवासी 93 वर्षीय वृद्ध महिला का सोने का कंगन चोरी होने के मामले मे पूछताछ के लिए लेकर गई थी. जहां उनके साथ पुलिसकर्मियों ने मारपीट की थी। दो युवकों को अधिक चोट आने से जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया था। आदिवासी छात्रों के साथ मारपीट से आदिवासी समाज के लोगों में आक्रोश फैल गया था। भील प्रदेश मोर्चा ने 21 जुलाई को प्रदर्शन कर एसपी के नाम रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला को ज्ञापन सौंपकर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी ज्ञापन में कहा गया था कि 19 जुलाई की दोपहर कुछ पुलिसकर्मी महिला के घर के आसपास किराए से रह रहे आदिवासी समाज के छात्र पवन चारेल, राजेंद्र डामोर, गोरधन डामोर, मगन भाभर, प्रकाश पारगी व महेश गामड़ को। पूछताछ के बहाने वाहन में बैठाकर औद्योगिक क्षेत्र थाने ले गए थे। उन्हें थाने पर दोपहर से रात 9 बजे तक भूखे प्यासे बैठाए रखा तथा शारीरिक व मानसिक रूप से परेशाननकर उनके साथ मारपीट की गई। अधिक चोट आने से पवन चारेल व राजेंद्र डामोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञापन में मांग की गई थी कि जांच कर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं कि गई तो उच्च स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। ज्ञापन देने के दौरान भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश संयोजक दिनेश माल, आदिवासी परिवार के ध्यानवीर डामोर, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र मईडा, कालू बरोड़, वीपीसिंह हरि,जिला संयोजक अनिल मईडा, ब्लॉक संयोजक, देवा सिंगाड़, जिला सह संयोजक मिथुन सिंघाड़ , देवचंद डोडियार, बहादुर डामोर, शैलेंद्र डामोर, सरपंच हिन्दूसिंह मचार,विकाश भाभर,भरत डिंडोर, दिनेश निनामा,पवन खराड़ी,जवान सिंह डामोर, चेतन चारेल, अतुल डामोर, रूनी खदेड़ा, सरवन डामोर आदि उपस्थित थे.
इस मामले मे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सोशल मीडिया पर प्राप्त मारपीट की शिकायत की जांच कर 03 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए. पुलिस की और से जारी प्रेस रिलीज मे बताया गया की 18 जुलाई 25 थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम अंतर्गत प्रातः लगभग 4:30 बजे एक 93 वर्षीय वृद्ध महिला का सोने का कंगन कोई व्यक्ति चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 303(2) बी एन एस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।थाना प्रभारी के अनुसार जांच के दौरान फरियादी द्वारा प्रकट किए गए संदेह के आधार पर कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। जिनसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था।
सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त पूछताछ हेतु बुलाए गए व्यक्तियों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रकरण पर संज्ञान लेकर उप पुलिस अधीक्षक अजाक को घटना के हर पहलू की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट 3 दिवस में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।