रतलाम ( ivnews ) धामनोद कस्बे में सार्वजनिक स्थान पर रखी एक पानी की टंकी के गिरने से एक 6 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह टंकी नगर परिषद द्वारा सार्वजनिक उपयोग के लिए रखी गई थीं. इस हादसे से स्थानीय नागरिको मे आक्रोश छा गया. पुलिस ने बालक के शव को पंचनामा बनाकर पीएम के लिए पहुंचाया.

धामनोद ग्राम मे दोपहर को यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब सार्वजनिक उपयोग के लिए रखी गई 2000 लीटर पानी की टंकी के पास 6 वर्षीय बालक अर्पित खेल रहा था तभी अचानक पानी की टंकी गिर गई. यह टंकी एक कमजोर और जर्जर स्टैंड पर ऊंचाई में रखी गई थी, जो अचानक टूट गया। दुर्भाग्यवश, वहीं नीचे खेल रहा 6 वर्षीय बालक ‘अर्पित’ उसकी चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना स्थल अर्पित के घर के बेहद पास था। उसके माता-पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और हादसे के समय अर्पित घर के सामने ही खेल रहा था। किसी को अंदाजा नहीं था कि सरकारी लापरवाही इतनी भयावह साबित होगी. हादसे के बाद स्थानीय नागरिको मे आक्रोश छा गया.नागरिकों का कहना है कि भारी टंकी को कमजोर और असुरक्षित स्टैंड पर रखा गया. आक्रोशित लोग नगर परिषद कार्यालय पर इकट्ठा हो गए और CMO से मिलने पहुँचे, लेकिन उन्हे कोई जवाब नहीं मिला. हादसे की सूचना मिलने पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और अर्पित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है और लोगों की मांग है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई हो।

By V meena

error: Content is protected !!